फिलीपीनो राष्ट्रपति ने राजघाट पर बापू को अर्पित की श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्होंने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. इसके साथ ही उन्होंने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Philippine President pays tribute to Bapu at Raj Ghat, formal welcome at Rashtrapati Bhavan

PC- X@rashtrapatibhvn

फिलीपीन्स के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस भारत आ चुके हैं. वे आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. फिलिपिनो राष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक बातचीत का अहम हिस्सा है. भारत और फिलीपीन दोनों ही दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र नौवहन के पक्ष में हैं. इसलिए ये यात्रा समुद्री सहयोग के लिए अहम मानी जा रही है. 

Advertisment

राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत

फिलीपीनो राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. फिलीपीनो राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है.

आज हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी संग होगी बैठक 

राष्ट्रपति मार्कोस आज राजघाट भी गए. यहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे. दोनों देशों के बीच इस दौरान समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान होगा. मार्कोस इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिनों में वे बेंगलुरू जाएंगे. यहां वे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात करेंगे. 

राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस का पहला भारत दौरा 

राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस पहली बार भारत आ रहे हैं. ये दौरा भारत-फिलीपीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने के उपलक्ष्य पर हो रहा है. इस दौरान, व्यापार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और रक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. 

 

 

 

raj-ghat Philippine
      
Advertisment