/newsnation/media/media_files/2025/08/05/philippine-president-pays-tribute-to-bapu-at-raj-ghat-formal-welcome-at-rashtrapati-bhavan-2025-08-05-11-21-43.png)
PC- X@rashtrapatibhvn
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस भारत आ चुके हैं. वे आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. फिलिपिनो राष्ट्रपति की यात्रा दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक बातचीत का अहम हिस्सा है. भारत और फिलीपीन दोनों ही दक्षिण चीन सागर में स्वतंत्र नौवहन के पक्ष में हैं. इसलिए ये यात्रा समुद्री सहयोग के लिए अहम मानी जा रही है.
President Droupadi Murmu accorded a ceremonial welcome to H.E. Mr Ferdinand Romualdez Marcos Jr., President of the Republic of the Philippines at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/Os6e2l0hsm
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 5, 2025
राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत
फिलीपीनो राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. फिलीपीनो राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया है.
#WATCH | Delhi: Philippines' President Ferdinand Romualdez Marcos Jr arrives at the forecourt of Rashtrapati Bhawan. He will be accorded a ceremonial welcome here.
— ANI (@ANI) August 5, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/TQAM5r7v37
आज हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी संग होगी बैठक
राष्ट्रपति मार्कोस आज राजघाट भी गए. यहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वे हैदराबाद हाउस जाएंगे. दोनों देशों के बीच इस दौरान समझौता ज्ञापनों का आदान प्रदान होगा. मार्कोस इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. दौरे के आखिरी दिनों में वे बेंगलुरू जाएंगे. यहां वे कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत से मुलाकात करेंगे.
President Ferdinand Romualdez Marcos Jr. of the Philippines pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. @bongbongmarcos@MEAIndiapic.twitter.com/yrby6m8iQa
— DD News (@DDNewslive) August 5, 2025
राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस का पहला भारत दौरा
राष्ट्रपति बनने के बाद मार्कोस पहली बार भारत आ रहे हैं. ये दौरा भारत-फिलीपीन के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पूरे होने के उपलक्ष्य पर हो रहा है. इस दौरान, व्यापार, डिजिटल प्रौद्योगिकी और रक्षा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी.
#WATCH | Delhi: Philippines' President Ferdinand Romualdez Marcos says, "I think it is a reaffirmation of the alliance and the partnership that we are strengthening. What used to be referred to as the Asia Pacific Region, we now refer to it as the Indo-Pacific Region, which is, I… pic.twitter.com/onQFGbFbLu
— ANI (@ANI) August 5, 2025