Petrol Diesel Prices : देश में होली से ठीक पहले बदले तेल के दाम! अपने शहर चेक करें ताजा रेट

Petrol Diesel Prices : देश में पेट्रोल और डीजल एक ऐसा विषय है, जिसके भाव में होने वाले बदलाव का असर हर नागरिक पर पड़ता है. ईंधन का भाव ही देश में काफी हद तक महंगाई में होने वाली घटत-बढ़त का भी सुनिश्चित करता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices Photograph: (Petrol Diesel Prices)

Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग 1.5 डॉलर की वृद्धि के साथ 72.75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 68.81 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. राहत की बात यह है कि दिल्ली, मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी,  प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग

सरकारी कंपनियों ने जारी किए ताजा रेट

वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 26 पैसे की बढ़त के साथ 94.98 रुपए लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव यहां 30 पैसे के इजाफे के साथ 88.13 रुपए लीटर है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल के भाव में 26 पैसे की गिरावट आई है. दिल्ली-एनसीआर के इस शहर में पेट्रोल 94.39 रुपए और डीजल 87.45 रुपए लीटर बिक रहा है. अब बात करते हैं बिहार की तो राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 105.58 रुपए व 92.94 रुपए लीटर है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Maiya Samman Yojana :  होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • – दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
  • – मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
  • – चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
  • – कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

देश के इन शहरों में बदल गए रेट

  • – गाजियाबाद में पेट्रोल 94.39 रुपये और डीजल 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • – नोएडा में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
  • – पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Petrol diesel prices today Petrol-Diesel prices news Petrol-Diesel Prices BREKING NEWS Petrol diesel prices Petrol Diesel Prices Update
      
Advertisment