Petrol Diesel Price: दिन निकलते ही बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के बाद बुधवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के बाद बुधवार को इसमें गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 27 November

petrol diesel price 27 November

Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट हुई है. इससे पहले मंगलवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया था, हालांकि बुधवार को कच्चा तेल सस्ता हो गया. आज (27 नवंबर) को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.13 फीसदी यानी 0.09 डॉलर की गिरावट हुई है. इसके बाद ये 68.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.07 फीसदी यानी 0.05 डॉलर गिरकर 72.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. इसी के साथ देश के कई राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

बुधवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे महंगा होकर 109.68-97.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल एक पैसे चढ़कर 90.67 और डीजल 80.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं असम में पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 98.33 और डीजल 10 पैसे बढ़कर 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: अब UP के युवाओं की हुई चांदी, योगी सरकार ने खोला खजाने का मुंह, हर खाते में आएंगे 25 लाख रुपए!

बिहार में आज पेट्रोल का भाव 88 पैसे चढ़कर 106.11 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि डीजल की कीमत 83 पैसे महंगा होकर 92.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 100.39 और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 93.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. गुजरात में पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे बढ़कर 94.80-90.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 95.58 और डीजल 9 पैसे चढ़कर 81.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व में लौटेगी शांति, इजराइल ने जताई हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम पर सहमति

यहां सस्ता हुआ तेल

गोवा में आज पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.00 रुपये और डीजल 11 पैसे गिरकर 88.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल का भाव 35 पैसे गिरकर 106.17, जबकि डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 91.57 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं मणिपुर में पेट्रोल 6 पैसे कम होकर 99.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल का भाव 5 पैसे टूटकर 85.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: UP: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत

उधर नागालैंड में पेट्रोल 52 पैसे गिरकर 97.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो डीजल का भाव 28 पैसे गिरकर 88.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उत्तराखंड में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे टूटकर 93.25 और डीजल 28 पैसे गिरकर 88.06 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि त्रिपुरा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 28-26 पैसे सस्ता होकर 97.53 और 86.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Petrol Diesel Price Today Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Diesel Price Diesel Price Today
Advertisment