Bigg Boss 19: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद भी बिग बॉस के घर पहुंचे पवन सिंह, सलमान खान के साथ मंच पर आने से किया था मना

Bigg Boss 19: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है. बावजूद इसके उन्होंने सलमान खान के साथ मंच शेयर किया. जानें आखिर क्या है पूरा मामला….

Bigg Boss 19: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है. बावजूद इसके उन्होंने सलमान खान के साथ मंच शेयर किया. जानें आखिर क्या है पूरा मामला….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pawan Singh in Bigg Boss 19 Grand Finale Salman Khan Lawrence Bishnoi Threat

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: रियालिटी शो बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हो गया है. गौरव खन्ना ने ये ट्रॉफी जीती है. बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, सनी लियोनी और करन कुंद्रा सहित कई दिग्गज शामिल हुए. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह भी बिग बॉस में आए. उन्होंने सलमान के साथ मंच साझा किया. पवन सिंह का बिग बॉस में आना सुर्खियों में छा गया. दरअसल, उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी थी कि वे सलमान के साथ मंच साझा न करें. लॉरेंस गैंग ने सलमान खान को पहले ही धमकी दे रखी है, जिस वजह से कार्यक्रम की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी.  

Advertisment

गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह को शनिवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि सलामान खान के साथ स्टेज शेयर न करें. उन्होंने पवन सिंह से पैसों की मांग की. कॉलर ने धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. मामले में पवन सिंह ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया. हालांकि, पवन की टीम ने सिक्योरिटी एजेंसियों को घटना की जानकारी दे दी है. 

सलमान खान के साथ शेयर किया स्टेज

बिग बॉस के मंच पर पवन सिंह ने शो की एक्स कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ जबरदस्त डांस किया. इस दौरान, सलमान खान भी उनके साथ थिरकते हुए दिखाई दीं. बता देें, पवन सिंह अक्टूबर से ही हाई सिक्योरिटी कवर में हैं. आईबी की एक रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की.  

सलमान को मिली सुरक्षा

1988 के काले हिरण के शिकार के बाद से सलामान खान को बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है. सलमान खान के गैलैक्सी अपार्टमेंट के बाहर अप्रैल 2024 में गोलीबारी भी हुई थी. इसके बाद उनके अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ बनाया गया. सलमामन खान को महाराष्ट्र सरकार ने वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा दी है. 

pawan singh Bigg Boss 19
Advertisment