Pathankot Flood News : पठानकोट में बारिश से भयंकर जलभराव

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह जम्मू क्षेत्र और आसपास के इलाकों में व्यापक गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह जम्मू क्षेत्र और आसपास के इलाकों में व्यापक गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की.

author-image
Mohit Saxena
New Update

जम्मू-कश्मीर मे लगातार बारिश होने के कारण नदियों का बढ़ता जलस्तर पठानकोट में असर दिखाई दिया. कई इलाकों में जलभराव के हालात बने हुए है. हालात से निपटने को लेकर प्रशासन ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर को निकासी केंद्र (Evacuation Centre) के रूप में चिन्हित किया है. वहां भोजन को समुचित व्यवस्था की गई है. अतिरिक्त उपायुक्त हरदीप सिंह का कहा, “जम्मू-कश्मीर में लगातार बरसात की वजह से पठानकोट में जलस्तर बढ़ गया है. हमने राधा स्वामी सत्संग ब्यास को निकासी केंद्र बनाया है. जरूरत पड़ने पर लोगों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। खाने-पीने की उचित सुविधा दी जाएगी.” उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पानी के  स्तर को लेकर जम्मू-कश्मीर अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है.

Advertisment

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार सुबह जम्मू क्षेत्र और आसपास के इलाकों में व्यापक गरज-चमक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की. सुबह 5:10 बजे जारी रडार इमेजरी के अनुसार जम्मू, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ-उधमपुर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई. रेसी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल सहित सांबा व कठुआ के आसपास हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बादलों की ऊंचाई 12 किलोमीटर तक पहुंच रही है. ये गहरे और सक्रिय तूफानों का संकेत है.

floods jammu-kashmir
Advertisment