Patanjali News: बाबा रामदेव की कंपनी की कमाई 24 प्रतिशत तक बढ़ी, शानदार रहे रिजल्ट

पातंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹8,899.70 करोड़ का राजस्व हासिल किया. ये बीते साल के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है. ग्रामीण मांग में काफी मजबूत आई है.

पातंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹8,899.70 करोड़ का राजस्व हासिल किया. ये बीते साल के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है. ग्रामीण मांग में काफी मजबूत आई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
patanjali ayurveda

patanjali ayurveda Photograph: (social media)

पातंजलि फूड्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए अपनी वित्तीय आंकड़े पेश किए हैं. कंपनी ने ₹8,899.70 करोड़ का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया है. ये बीते साल की इसी तिमाही की तुलना में 24% अधिक है. यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त समें सामने आई है,जब  शहरी मांग कमजोर पड़ी है. बाजार में प्रतिस्पर्धा का माहौल है. 

सामने आए ये आंकड़े 

Advertisment

खाद्य और अन्य एफएमसीजी उत्पादों से ₹1,660.67 करोड़ की आय सामने आई है. होम और पर्सनल केयर (HPC) से ₹639.02 करोड़ की कमाई हुई है. कुल EBITDA ₹334.17 करोड़ है. इसमें HPC  का योगदान 36% से अधिक रहा. कंपनी का शुद्ध लाभ ₹180.39 करोड़ रहा है.

ग्रामीण में मांग स्थिर देखी 

एक ओर शहरी उपभोक्ता महंगाई और सरकारी मुफ्त खाद्य योजनाओं के कारण प्रीमियम उत्पादों से काफी दूरा. वहीं ग्रामीण में मांग स्थिर देखी गई. कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच को बढ़ाया हे. ‘ग्रामीन वितरक कार्यक्रम’ और ‘ग्रामीन आरोग्य केंद्र’ जैसे कदम उठाए गए.

शहरी उपभोक्ता अब किफायती विकल्पों की ओर बढ़े

महंगाई में गिरावट और छोट पैक की लोकप्रियता के कारण शहरी उपभोक्ता अब किफायती विकल्पों  की ओर बढ़ रहे हैं. पातंजलि ने छोटे SKU और वैल्यू पैक लॉच कर इस ट्रेंड का लाभ उठाया.  ‘समृद्धि अर्बन लॉयल्टी प्रोग्राम’ जैसे प्रयासों से ब्रांड की शहरी दुकानों में मौजूदगी और दोहराए      गए ऑर्डर बढ़े हैं.

27 देशों में अपने उत्पादों को निर्यात किया 

कंपनी ने इस तिमाही में 27 देशों में अपने उत्पादों को निर्यात किया है. इससे ₹39.34 करोड़ की   आय हुई. इसमें घी, बिस्किट, जूस और न्यूट्रास्यूटिकल्स की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में बनी रही. 

होम और पर्सनल केयर डिमांड

‘दंत कांति’, ‘केश कांति’ और ‘सौंदर्य’ जैसे ब्रांड्स ने बाजार में बेहतर प्रदर्शन किया. दंत कांति के प्रीमियम वेरिएंट्स जैसे ‘अलोवेरा’, ‘रेड’, ‘मेडिकेटेड जेल’ आदि के उपभोक्ताओं में डिमांड बढ़ी. 

पाम ऑयल के दामों में गिरावट

इस तिमाही में 6,685.86 करोड़ रुपये की बिक्री सामने आई. इसमें 72 प्रतिशत हिस्सा ब्रांडेड तेलों का रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पाम ऑयल के दामों में गिरावट है. भारत में कस्टम ड्यूटी में कटौती से मांग में सुधार आया है. 

महंगाई में गिरावट दर्ज की गई

कंपनी को यह उम्मीद है कि महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है. आरबीआई की नीतियां और बेहतर मानसून के कारण आने वाले माह में उपभोक्ता मांग में सुधार हुआ. पातंजलि फूड्स ने अपने ब्रांड पोर्टफोलियो को काफी मजबूत किया. वितरण नेटवर्क को विस्तार देने की दिशा में अहम काम किया. 

Patanjali Patanjali Ayurved Patanjali Ayurvedic Medicines
Advertisment