पतंजलि के आचार्यकुलम् स्कूल ने बनाया रिकॉर्ड, 100 प्रतिशत रहा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

बीते साल की तरह इस बार भी पांच दिनों तक स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज की ओर से स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन किया गया है. इस दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया.  

बीते साल की तरह इस बार भी पांच दिनों तक स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज की ओर से स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन किया गया है. इस दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
patanjali update1

acharyakulam school (social media)

स्वामी रामदेव महाराज और आचार्य बालकृष्ण महाराज की ओर से स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में बुधवार को जारी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल सौ प्रतिशत रहा. ऐसे   परिणाम आने की वजह से यहां पर जश्न का माहौल है. बीते वर्ष की तरह इस बार भी पांच दिनों तक पतंजलि के आचार्यकुलम् में ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन किया गया है. गुरुवार को प्रार्थना सभा में हाईस्कूल परीक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का विशेष अभिनंदन किया गया.

Advertisment

इस मौके पर स्वामी रामदेव ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, "अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों स्वभाव है." वहीं आचार्य बालकृष्ण महाराज ने कहा, "जिसमें तिनके के समान सुखों को त्यागने का सामर्थ्य है, समस्त सिद्धियां उसकी दासी हैं. आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों ने इस सत्य को जीना सीख लिया है. "

21 छात्रों को सभी पांचों विषयों में A-1 ग्रेड मिले

आपको बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल में अथर्व ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, ध्रुव ने 98 तिशत अंकों के साथ द्वितीय, सान्या सेजल ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ सहज चतुर्थ और 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ अंशुमान व कन्हैया कुमार पांचवे स्थान पर रहे. कुल मिलाकर सभी 153 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत प्रतिशत 86.30 रहा. 21 छात्रों को सभी पांचों विषयों में A-1 ग्रेड मिले हैं. वहीं 43 विद्यार्थियों ने कई विषयों में सौ में सौ अंक हासिल किए हैं. 95‌ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25 रही.

73 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

परीक्षा में 73(47.7%) विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 44(28.7%) विद्यार्थियों ने 80-90%, 26(16.9%) विद्यार्थियों ने 70-80%, 07(04.5%) विद्यार्थियों ने 60-70% अंक पाए हैं. आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी' सहित प्राचार्या स्वाति मुंशी  ने इस मौके पर विद्यार्थियों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए. इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव, उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा, समन्वयिका दीपा व मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष अमित समेत सभी शिक्षक,कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित हुए.

newsnation Patanjali Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurved Newsnationlatestnews
      
Advertisment