एयर इंडिया की फ्लाइट में मचा हड़कंप, उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हड़कंप मच गया. इस दौरान एक यात्री ने बीच उड़ान में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. पायलट ने डर के मारे दरवाजा लॉक कर दिया.

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में हड़कंप मच गया. इस दौरान एक यात्री ने बीच उड़ान में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. पायलट ने डर के मारे दरवाजा लॉक कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Air India

Air India Photograph: (News Nation)

बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे एअर इंडिया के विमान में पैसेंजर ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की.  इससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया. उस यात्री ने सही पासकोड भी डाला, मगर कैप्टन ने हाईजैक होने के डर से कॉकपिट का दरवाजा नहीं खोला. जानकारी के मुताबिक ऐसा करने वाला शख्स अपने आठ साथियों के साथ विमान में यात्रा कर रहा था. उसके साथ यात्रा कर रहे नौ यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंपा गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 ने सोमवार की सुबह 8 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी. 

Advertisment

एयर इंडिया ने दी ये सफाई  

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के अनुसार, "हमें वाराणसी जाने वाली एक उड़ान में इस घटना के होने की पुष्टि मिली है। यहां पर एक यात्री शौचालय ढूंढ़ते हुए कॉकपिट में प्रवेश कर गया। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच हो रही है।"

मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उड़ान में हुई घटनाओ को लेकर कहा कि उसके मज़बूत सुरक्षा प्रोटोकॉल से "कोई समझौता नहीं किया गया है"। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी और अभी इसकी जांच जारी है।" एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों के अनुसार, उस यात्री को अब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसे उड़ान के दौरान हुई इस घटना के लिए नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है।

Air India aircraft Air India Airbus Air India
Advertisment