पीएम मोदी के साथ प्रियंका गांधी ने की चाय पर चर्चा, सामने आया वीडियो

Parliament Winter Session: सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने चैंबर में विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की.

Parliament Winter Session: सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने चैंबर में विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pm Modi and Priyanka on Tea Meeting

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का समापन शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को अपेक्षाकृत शांत लेकिन प्रतीकात्मक माहौल में हुआ.  लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर उन्हें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. यह सत्र अपने भीतर कई अहम चर्चाओं, बहसों और राजनीतिक गतिविधियों का साक्षी रहा. खास बात यह है कि इस सत्र की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने लोकसभा सदस्यों के साथ चाय पर चर्चा की. इस चर्चा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहीं. इस मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. 

Advertisment

लोकसभा में वंदे मातरम के साथ विदाई

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने सदन में 'वंदे मातरम' का वादन होने के बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. इसके साथ ही शीतकालीन सत्र का औपचारिक समापन हो गया. सदन के बाहर का माहौल अपेक्षाकृत सहज और सौहार्दपूर्ण नजर आया.

संसद भवन में नेताओं की अनौपचारिक बैठक

सत्र समाप्त होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन स्थित अपने चैंबर में विभिन्न दलों के नेताओं और सांसदों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य सत्र के दौरान हुए कार्यों और अनुभवों पर चर्चा करना और आपसी संवाद को मजबूत करना था. इस दौरान पीएम मोदी की बातों पर सांसदों के ठहाके भी चर्चा का विषय बने. 

बैठक में शामिल प्रमुख नेता

इस बैठक में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिराग पासवान और समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सहित विभिन्न दलों के सांसद शामिल हुए. बैठक के दौरान सांसदों को चाय पीते हुए देखा गया और हल्के-फुल्के हास्य के पल भी सामने आए, जिससे राजनीतिक मतभेदों से अलग एक सकारात्मक तस्वीर उभरी.

राज्यसभा में सभापति की टिप्पणी

उधर राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष सी.पी. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में शुरू हुई. सदन में आवश्यक कागजात, रिपोर्ट और बयान प्रस्तुत किए गए। इसके बाद राज्यसभा को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

अनुशासन और उत्पादकता पर जोर

राज्यसभा को स्थगित करते समय सभापति राधाकृष्णन ने सदस्यों के व्यवहार पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि पिछले दिन मंत्री के जवाब के दौरान कुछ सदस्यों की ओर से किया गया विरोध और कागजात फाड़ना सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं था. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सदस्य अपने आचरण पर आत्ममंथन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सत्र कुल मिलाकर उपयोगी रहा और प्रश्नकाल व शून्यकाल में उत्पादकता और बहसों की गुणवत्ता सराहनीय रही.

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे डब्लूएचओ ग्लोबल समिट को करेंगे संबोधित

PM modi priyanka-gandhi Parliament Winter Session
Advertisment