/newsnation/media/media_files/2025/12/06/lok-sabha-winter-session-2025-12-06-19-51-16.jpg)
संसद का शीतकालीन सत्र जारी Photograph: (Sansad TV)
Parliament Winter Session Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का सातवां दिन है. ऐसे में आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वंदे मातरम पर विशेष चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं लोकसभा में चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर करीब 10 घंटे की चर्चा होगी. इससे पहले सोमवार को वंदे मातरम पर लोकसभा में बहस हुई. जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने की. आज राज्यसभा में गृह मंत्री शाह के वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
एसआईआर पर अपने विचार रखेंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा
वहीं लोकसभा में आज एसआईआर पर चर्चा होगी. बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच कई दौर की तनातनी और बातचीत के बाद पिछले सप्ताह इसे लेकर सहमति बन गई. विपक्ष की ओर से इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भाग लेंगे. जबकि सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपना पक्ष रखेंगे.
- Dec 09, 2025 11:35 IST
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में दोपहर 12 बजे इंडिगो संकट पर बयान देंगे केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज से लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की शुरुआत होगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले दोपहर 12 बजे केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इंडिगो संकट पर बयान देंगे.
- Dec 09, 2025 10:55 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्य सभा में वंदे मातरम पर 1 बजे शुरू होगी चर्चा
उधर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वंदे मातरम पर दोपहर 1 बजे चर्चा की शुरुआत करेंगे. बता दें कि लोकसभा में वंदे मातरम पर करीब 11 घंटे 45 मिनट तक चर्चा हुई. जो इस सत्र की अब तक की सबसे लंबी चर्चा रही. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
- Dec 09, 2025 10:52 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: दोपहर 12 बजे इंडिगो संकट को लेकर लोकसभा में बयान देंगे नागरिक उड्डयन मंत्री
वहीं लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे नागरिक उड्डयन मंत्री इंडिगो संकट पर बयान देंगे. इसके तुरंत बाद दोपहर 12:10 बजे से चुनाव सुधारों पर बहस की शुरुआत होगी. जिसमें SIR से जुड़े मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे. जिसमें विपक्ष की ओर से राहुल गांधी मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि सरकार की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चर्चा में भाग लेंगे.
- Dec 09, 2025 10:48 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: SIR पर चर्चा से पहले पहले पीएम मोदी ने की एनडीए सांसदों संग बैठक
लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों संग बैठक की. यह बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को SIR की अहमियत समझाई और सरकार की रणनीति पर चर्चा की.
- Dec 09, 2025 10:44 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में 20 घंटे चलेगी SIR चर्चा
बता दें कि लोकसभा में SIR पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय तय किया गया है. ये चर्चा 9 और 10 दिसंबर को होगी. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और उसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बचे तक चलेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं उनके साथ केसी वेणुगोपाल और मनीष तिवारी भी चर्चा में शामिल होंगे. जबकि सरकार की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, पीपी चौधरी, अभिजीत गंगोपाध्याय और संजय जायसवाल सदन SIR पर बोलेंगे.
- Dec 09, 2025 10:39 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में आज एसआईआर पर आज शुरू होगी चर्चा
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के बाद आज एसआईआर पर चर्चा शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस चर्चा में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव शामिल होंगे. जबकि सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपना पक्ष रखेंगे. दो दिन के लिए एसआईआर (SIR) पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय तय किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us