/newsnation/media/media_files/2025/12/09/bjp-mp-arjun-ram-meghwal-2025-12-09-17-56-50.jpg)
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल Photograph: (sansad tv)
Parliament Winter Session Highlights: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का सातवां दिन है. ऐसे में आज राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वंदे मातरम पर विशेष चर्चा की शुरुआत की. वहीं लोकसभा में चुनाव सुधारों और खास तौर पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर करीब 10 घंटे की चर्चा शुरू हुई. इससे पहले सोमवार को वंदे मातरम पर लोकसभा में बहस हुई. जिसकी शुरुआत पीएम मोदी ने की. मंगलवार को राज्यसभा में गृह मंत्री शाह ने वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की.
लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा शुरू
वहीं लोकसभा में मंगलवार को एसआईआर पर चर्चा की शुरुआत हुई. बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच कई दौर की तनातनी और बातचीत के बाद पिछले सप्ताह इसे लेकर सहमति बन गई. विपक्ष की ओर से इस बहस में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाग लिया. जबकि सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपना पक्ष रखेंगे.
- Dec 09, 2025 19:00 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: बीजेपी सांसद पी.पी चौधरी ने पीएम मोदी के कार्यों को गिनाया
Parliament Winter Session LIVE Update: संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए राजस्थान के पाली से बीजेपी सांसद पी.पी चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में 33 परसेंट महिलाओं को आरक्षण देने का काम हुआ. उन्होंने आगे कहा कि 2024 लोकसभा का इलेक्शन 90 लाख दिब्यांग वोटरों ने वोट दिया है. ये हुआ तो सिर्फ मोदी जी की वहज से हुआ है.
- Dec 09, 2025 17:53 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: कांग्रेस को अपनी कमी नहीं दिखती है
Parliament Winter Session LIVE Update: संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इन्हें कभी EVM में गड़बड़ी दिखती है...तो कभी SIR में लेकिन अपनी कमी नहीं दिखती है-
- Dec 09, 2025 17:50 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: SIR पर कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने क्या कह दिया?
Parliament Winter Session LIVE Update: संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं सबकुछ बता सकता हूं, कब-कब SIR हुआ और तब कौन-कौन प्रधानमंत्री रहें
- Dec 09, 2025 17:18 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: गांधी परिवार पर सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा हमला
Parliament Winter Session LIVE Update: आज तक राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी अयोध्या के राम मंदिर नहीं गए और नाही सोमनाथ गए.- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
- Dec 09, 2025 16:51 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का RJD पर हमला
Parliament Winter Session LIVE Update: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव सुधार पर करते हुए कहा कि पटना का चुनाव आरजेडी ने लूट लिया था. इसलिए ईवीएम की जरुरत थी.
- Dec 09, 2025 16:44 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Parliament Winter Session LIVE Update: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव सुधार पर करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के सभी अधिकारों को कांग्रेस ने खत्म कर दिया था. राष्ट्रपति को खत्म कर दिया. इसी इंदिरा गांधी ने वोट चोरी करके रायबरेली का चुनाव जीता.
- Dec 09, 2025 16:41 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: एक बार फिर चुनाव आयोग पर किया हमला- राहुल गांधी
Parliament Winter Session LIVE Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए वोटी चोरी एंटी नेशनल काम का है.
- Dec 09, 2025 16:38 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: चुनाव आयोग नहीं दिया कोई जवाब- राहुल गांधी
Parliament Winter Session LIVE Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में चुनाव सुधार पर चर्चा करते हुए कहा कि डुप्लीकेट वोटर्स पर चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया.
- Dec 09, 2025 16:36 IST
Parliament Winter Session LIVE Update: एक बार फिर ब्राजीलियन मॉडल का किया जिक्र- राहुल गांधी
Parliament Winter Session LIVE Update: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा करते हुए, एक बार फिर ब्राजीलियन मॉडल का जिक्र किया है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए.
- Dec 09, 2025 16:34 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: CEC कंट्रोल करने का मतलब क्या है?
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा करते हुए कहा कि CEC को कंट्रोल करने का मतलब क्या है?
- Dec 09, 2025 16:31 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: सरकार पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा करते हुए सरकार बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल हो गया है.
- Dec 09, 2025 16:29 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: चुनाव पर किया गया कब्जा- राहुल गांधी
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा करते हुए लगातार आरआरएस पर हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह आरआरएस कब्जा चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं बोला. चुनाव पर कब्जा कर लिया गया है.
- Dec 09, 2025 16:26 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद में SIR पर चर्चा के दौरान हंगामा
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद में SIR पर चर्चा के दौरान बवाल. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि धमकी देंगे क्या?
- Dec 09, 2025 16:23 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: RSS पर राहुल गांधी का निशाना
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने SIR पर चर्चा करते हुए आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा.
- Dec 09, 2025 14:58 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: खरगे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राज्यसभा में विपक्ष के मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने 1937 में नेहरू पर ओरिजिनल वंदे मातरम से खास लाइनें हटाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, अब आप ये बातें उठा रहे हैं- लेकिन जब आपने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल में सरकार बनाई थी, तब क्या हुआ था? खरगे ने कहा कि जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंगाल में सरकार बनाने के लिए शामिल हुए थे, तब आपकी देशभक्ति कहां थी.
- Dec 09, 2025 14:56 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'देश का बंटवारा नहीं होता अगर...', राज्यसभा में बोले अमित शाह
राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काह कि, तुष्टीकरण की राजनीति उसी दिन शुरू हो गई थी, जिस दिन वंदे मातरम को बांटा गया. शाह ने कहा कि अगर उस समय राष्ट्रीय गीत को तुष्टीकरण के नाम पर दो टुकड़े में नहीं बांटा जाता तो शायद देश का विभाजन नहीं होता.
- Dec 09, 2025 14:28 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'नेहरू से लेकर आज तक के कांग्रेस नेतृत्व ने किया वंदे मातरम का विरोध', राज्यसभा में बोले गृह मंत्री शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, 'वंदे मातरम ने एक ऐसे राष्ट्र को जागरूक किया जो अपनी दिव्य शक्ति को भुला चुका था. राष्ट्र की आत्मा को जागरूक करने का काम वंदे मातरम ने किया इसलिए महर्षि अरविंद ने कहा वंदे मातरम भारत के पुनर्जन्म का मंत्र है.' उन्होंने आगे कहा कि, "कल 150वें साल के मौके पर लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा हुई, तो गांधी परिवार के दोनों सदस्य सदन से नदारद थे. वंदे मातरम का विरोध जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज के कांग्रेस नेतृत्व तक है."
- Dec 09, 2025 14:24 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: आने वाली पीढ़ी वंदे मातरम को राष्ट्र के पुनर्निर्माण का बनाएगी आधार- अमित शाह
वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री शाह ने राज्यसभा में कहा कि, "वंदे मातरम की दोनों सदनों में इस चर्चा से, वंदे मातरम के महिमा मंडन से, वंदे मातरम के गौरव गान से हमारे बच्चे, किशोर, युवा और आने वाली कई पीढ़ियां वंदे मातरम के महत्व को भी समझेगी और उसे राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आधार भी बनाएगी.
- Dec 09, 2025 14:00 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'वंदे मातरम पर चर्चा को बंगाल के चुनाव से जोड़ना संकीर्ण सोच', राज्यसभा में बोले शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रियंका गांधी के उन आरोपों पर भी निशाना साधा जिनमें उन्होंने कहा था कि वंदे मातरम पर यह चर्चा पश्चिम बंगाल के चुनावों को ध्यान में रखकर की जा रही है. शाह ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बहस सिर्फ इसलिए हो रही है, क्योंकि बंगाल में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं बड़ी है. उन्होंने कहा कि, वंदे मातरम सिर्फ पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं है. यह पूरे देश का नारा है. उन्होंने कहा कि यह भारत की आत्मा की आवाज है. शाह ने आगे कहा कि आज भी जब हमारे सैनिक बॉर्डर पर सबसे बड़ा बलिदान देते हैं, जब हमारे पुलिस वाले अपनी जान देते हैं, तो एक ही आवाज उठती है वंदे मातरम
- Dec 09, 2025 13:51 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: '2047 में भी होगी वंदे मातरम पर चर्चा', राज्यसभा में बोले गृह मंत्री शाह
उधर गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आखिर आज वंदे मातरम पर चर्चा की जरूरत क्यों है, लेकिन देश की आत्मा से जुड़े इस नारे की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और आने वाले समय में भी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि, "वंदे मातरम के प्रति समर्पण और उस पर चर्चा की जरूरत पहले भी थी, आज भी है और 2047 में भी रहेगी." शाह ने कहा कि वंदे मातरम भारत की आत्मा, संघर्ष और बलिदान से जुड़ा हुआ है.
- Dec 09, 2025 13:47 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'रामपुर उपचुनाव में हमारी शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई', लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
एसआईआर पर चर्चा में भाग लेते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर के उपचुनाव में हमने कई शिकायतें की, लेकिन चुनावा आयोग ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.
- Dec 09, 2025 13:45 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates:'मशीनों में हेरफेर करना संभव', लोकसभा में बोले मनीष तिवारी
लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सरकार से मांग की कि या तो 100 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों की गिनती कराई जाए, या फिर पूरी तरह से बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और भरोसा बनाए रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के छह राज्यों में जल्द चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अगर सरकार सच में लोकतंत्र को मजबूत करना चाहती है, तो उसे पेपर बैलेट से मतदान कराना चाहिए. जिससे सच पूरी तरह से सामने आ सके.
- Dec 09, 2025 12:48 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'ईवीएम का सोर्स कोड किसके पास', लोकसभा में SIR पर चर्चा में बोले मनीष तिवारी
मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधारों और वोटर लिस्ट के विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चर्चा शुरू हुई. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 10 घंटे की इस महाबहस की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने ईवीएम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र भरोसे पर चलता है, लेकिन ईवीएम का सोर्स कोड किसके पास है, इसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला है.
- Dec 09, 2025 12:27 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: 'पूरे संकट के लिए इंडिगो ही जिम्मेदार', लोकसभा में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में इंडिगो एयरलाइंस संकट को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने लोकसभा में बयान दिया. उन्होंने साफ किया कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि, इंडिगो में आंतरिक क्रू रोस्टरिंग की गड़बड़ी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुई हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है और एयरलाइन को जवाबदेह ठहराया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि, अब तक 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम यात्रियों को लौटाई जा चुकी है. प्रभावित यात्रियों की री-बुकिंग बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के की गई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिफंड और बैगेज हैंडलिंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है और बहुत जल्द सभी लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार एक मजबूत और भरोसेमंद एयरलाइन सिस्टम बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इंडिगो को इस पूरे संकट के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और उसकी जवाबदेही तय की जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, सरकार पूरी तरह सतर्क बनी रहेगी.
- Dec 09, 2025 11:35 IST
Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में दोपहर 12 बजे इंडिगो संकट पर बयान देंगे केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज से लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की शुरुआत होगी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले दोपहर 12 बजे केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू इंडिगो संकट पर बयान देंगे.
- Dec 09, 2025 10:55 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्य सभा में वंदे मातरम पर 1 बजे शुरू होगी चर्चा
उधर राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वंदे मातरम पर दोपहर 1 बजे चर्चा की शुरुआत करेंगे. बता दें कि लोकसभा में वंदे मातरम पर करीब 11 घंटे 45 मिनट तक चर्चा हुई. जो इस सत्र की अब तक की सबसे लंबी चर्चा रही. इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
- Dec 09, 2025 10:52 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: दोपहर 12 बजे इंडिगो संकट को लेकर लोकसभा में बयान देंगे नागरिक उड्डयन मंत्री
वहीं लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे नागरिक उड्डयन मंत्री इंडिगो संकट पर बयान देंगे. इसके तुरंत बाद दोपहर 12:10 बजे से चुनाव सुधारों पर बहस की शुरुआत होगी. जिसमें SIR से जुड़े मुद्दों पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे. जिसमें विपक्ष की ओर से राहुल गांधी मुख्य भूमिका में रहेंगे, जबकि सरकार की ओर से कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चर्चा में भाग लेंगे.
- Dec 09, 2025 10:48 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: SIR पर चर्चा से पहले पहले पीएम मोदी ने की एनडीए सांसदों संग बैठक
लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों संग बैठक की. यह बैठक सुबह 9:30 बजे शुरू हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को SIR की अहमियत समझाई और सरकार की रणनीति पर चर्चा की.
- Dec 09, 2025 10:44 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में 20 घंटे चलेगी SIR चर्चा
बता दें कि लोकसभा में SIR पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय तय किया गया है. ये चर्चा 9 और 10 दिसंबर को होगी. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक और उसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 6 बचे तक चलेगी. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं उनके साथ केसी वेणुगोपाल और मनीष तिवारी भी चर्चा में शामिल होंगे. जबकि सरकार की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, पीपी चौधरी, अभिजीत गंगोपाध्याय और संजय जायसवाल सदन SIR पर बोलेंगे.
- Dec 09, 2025 10:39 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में आज एसआईआर पर आज शुरू होगी चर्चा
लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के बाद आज एसआईआर पर चर्चा शुरू होगी. दो दिनों तक चलने वाली इस चर्चा में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव शामिल होंगे. जबकि सत्ता पक्ष की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे अपना पक्ष रखेंगे. दो दिन के लिए एसआईआर (SIR) पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय तय किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us