/newsnation/media/media_files/2025/12/08/discussion-on-vande-mataram-in-parliament-today-pm-modi-2025-12-08-08-18-56.jpg)
Parliament Winter Session LIVE Updates
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र जारी है. आज सत्र का 11वां दिन है. खास बात है कि आज सत्र के अंतिम सप्ताह का पहला दिन भी है. संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 11 बजे से लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई. इसके अलावा राज्यसभा में भी कई अहम काम लिस्ट में हैं. सरकार कुछ अहम विधेयकों को पारित करवाना चाह रही है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के साथ-साथ संसदीय गतिविधियों से जुड़े तमाम अपडेट्स तुरंत जानने के लिए लगातार जुड़े रहें न्यूजनेशन के साथ…
- Dec 15, 2025 18:21 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र से पूछे सवाल
संसद में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किये. उन्होंने पूछा, 'अगर जनसमर्थन है तो बैलेट चुनाव से डर कैसा? चुनाव आयोग की भूमिका पर भी जोर देते हुए कहा कि आयोग की प्रक्रिया पारदर्शी होना जरूरी है, तभी लोकतंत्र टिक सकेगा.
- Dec 15, 2025 14:52 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: अब कोई राहुल गांधी की बात नहीं सुनता- भाजपा सांसद
भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, अब राहुल गांधी की बात कोई नहीं सुनता. बिहार चुनाव उन्होंने एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दों पर लड़ा. उन्हें मिली सिर्फ छह सीटें मिलीं और पूरा विपक्ष हार गया. संसद में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन राहुल यहां से भी भाग गए.
- Dec 15, 2025 14:49 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा
राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा हो रही है.
- Dec 15, 2025 14:48 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में परमाणु ऊर्जा से जुड़े बिल पेश
लोकसभा में दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. सदन में परमाणु ऊर्जा से जुड़ा विधायक पेश किया गया है.
- Dec 15, 2025 13:52 IST
विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक लोकसभा में होगा पेश
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान लोकसभा में आज विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक पेश करेंगे. विधेयक के माध्यम से यूजीसी एआईसीटीई और एनसीटीई को एक संस्थान बनाया जाएगा.
- Dec 15, 2025 13:09 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: मनरेगा बिल का नाम बदलेगी सरकार
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी मनरेगा का नाम सरकार बदलने वाली है. सरकार अब संसद में नया बिल पेश करने वाली है, जिसमें मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन गारंटी (VBGRAMG) किया जाएगा.
- Dec 15, 2025 12:43 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सासंद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर तत्काल रूप से चर्चा की मांग की. उन्होंने राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का अनुरोध किया.
- Dec 15, 2025 12:24 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: दिल्ली रैली पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सासंद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली रैली सफल थी. इस बस मुद्दा बनाया जा रहा है. कांग्रेस का कोई भी नेता ऐसी अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करता है. हमारे पार्टी के नेताओं की भाषा हमेशा मर्यादित ही रही है.
- Dec 15, 2025 12:20 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: वायु प्रदूषण पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण पहले से भी अधिक गंभीर हो गया है. इस मुद्दे पर हमें चर्चा करनी चाहिए. इसके लिए मैं अधिसूचना पेश करूंगी.
- Dec 15, 2025 11:41 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: रिजिजू बोले- देश से माफी मांगे राहुल-खरगे
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री को धमकाने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी की कब्र खोदने की धमकी दे रहे हैं.
- Dec 15, 2025 11:37 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: देश से माफी मांगे सोनिया गांधी
सदन के स्थगन से पहले राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैली में कल पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए. उसके लिए सोनिया गांधी को देश से माफी मांगी चाहिए. नड्डा ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की मानसिकता और सोच को दिखाता है. एक प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना पूर्ण रूप से निंदनीय है.
- Dec 15, 2025 11:34 IST
Parliament Winter Session LIVE Updates: क्या बोलीं कमलजीत सहरावत
नितिन नबीन के भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए नेता हैं. बिहार में जमीनी नेताओं की वजह से एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. ये गर्व की बात है कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष भी जमीनी नेता हैं.
#WATCH | Delhi: On Bihar Minister Nitin Nabin appointed as BJP national working president, BJP MP Kamaljeet Sehrawat says, "...He is a person connected to the grassroots...The party workers played a huge role in the BJP's victory in Bihar, so it is a matter of great joy that our… pic.twitter.com/xbJnS847d1
— ANI (@ANI) December 15, 2025 - Dec 15, 2025 11:30 IST
12 बजे तक राज्यसभा स्थगित
Rajya Sabha adjourned till 12 noon. https://t.co/mBHMykojAR
— ANI (@ANI) December 15, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us