Parliament Winter Session Live Updates: ‘राहुल गांधी सदन से भाग जाते हैं, उनमें सुनने की ताकत नहीं’, SIR चर्चा पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

Parliament Winter Session Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का नौवां दिन है. वंदे मातरम के 150 वर्ष पर हुई चर्चा पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में जवाब देंगे. राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर भी चर्चा होगी.

Parliament Winter Session Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. आज इस सत्र का नौवां दिन है. वंदे मातरम के 150 वर्ष पर हुई चर्चा पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा राज्यसभा में जवाब देंगे. राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर भी चर्चा होगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Parliament Winter Session Live Updates

Parliament Winter Session Live Updates

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को प्रश्नकाल से शुरू हुई. चुनाव सुधार पर राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. इससे पहले, राज्यसभा में भाजपा सासंद और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' पर हुई चर्चा का जवाब देंगे. ससंद के दोनों सदनों की कार्यवाही से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए बने रहें न्यूजनेशन के लाइव ब्लॉग के साथ… 

Advertisment

  • Dec 11, 2025 19:14 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: एसआईआर राष्ट्र हित में है- केंद्रीय मंत्री बघेल

    केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि बिहार की जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दिया है. एसआईआर राष्ट्र के हित में है. 



  • Dec 11, 2025 19:13 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: राहुल गांधी के सदन से वॉकआउट करने पर भाजपा सांसद का निशाना



  • Dec 11, 2025 19:12 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: सदन से भाग जाते हैं राहुल गांधी- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सदन से भाग जाते हैं, उनके अंदर सुनने की क्षमता ही नहीं है. अमित शाह ने जो उदाहरण दिए, उससे राहुल गांधी को मिर्ची लग गई है.



  • Dec 11, 2025 17:05 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: जवाब नहीं दे पाते तो सदन से वॉक आउट कर देते हैं- रवि किशन

    भाजपा सासंद रवि किशन ने कहा कि जब वे जवाब नहीं दे पाते, तो सदन से वॉकआउट कर देते हैं. TMC नेता बेचैन हैं क्योंकि वे जानते है कि वे बंगाल हार जाएंगे. उनकी बेचैनी और गुस्सा सदन में देख सकते हैं.



  • Dec 11, 2025 17:02 IST

    केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना



  • Dec 11, 2025 17:01 IST

    राहुल गांधी के पास अब बोलने को कुछ नहीं बचा- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी



  • Dec 11, 2025 14:49 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: राहुल गांधी पर भाजपा सांसद का निशाना

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी के बयान पर कहा, जो लोग मैदान छोड़कर भागते हैं, देश उन्हें देखता है. सभी सवालों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आईना दिखाया. लोग जब SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि SIR को रोकने का कोई कारण नहीं है.



  • Dec 11, 2025 14:47 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: विपक्ष को दोबारा हार का सामना करना पड़ेगा- सांसद उपेंद्र कुशवाहा

    RLM सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिसे मुद्दा बनाया जा रहा है, उसे कांग्रेस और विपक्ष ने बिहार में आजमा कर देखा है. बिहार की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया. इसका सीधा मतलब है कि SIR लोगों के बीच कोई मुद्दा नहीं है. वे दोबारा इसे मुद्दा बना रहे हैं. उन्हें दोबारा हार का सामना करना पड़ेगा.



  • Dec 11, 2025 14:45 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: 80 से अधिक सांसदों ने वंदे मातरम पर बयान दिया- जेपी नड्डा

    केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने राज्यसभा में कहा, "पिछले दो दिनों में हमारे 80 से अधिक सांसदों ने वंदे मातरम पर बयान दिया. इससे पता चलता है कि ये विषय कितना समसामयिक है. वंदे मातरम पर जब हम चर्चा करते हैं, तो आज की युवा पीढ़ी को भी गहरी समझ मिलेगी. युवा पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलेगी. 



  • Dec 11, 2025 13:58 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: वंदे मातरम पर बोले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा

    राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम जब वंदे मातरम की बात करते हैं तो हम मानते हैं कि ये देश की आत्मा को जगाने का एक मंत्र है. वंदे मातरम् राष्ट्र का पुनर्जागरण है.  हम सबको ये मंत्र इसी वजह से प्रेरित करता है. हमें हमारी संस्कृति से जोड़ने का अवसर देता है. वंदे मातरम हमें प्रेरणा देता है. 



  • Dec 11, 2025 13:47 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: PM मोदी का धन्यवाद करने आया था- हरियाणा सीएम



  • Dec 11, 2025 13:44 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: हाईड्रोजन कार से संसद पहुंचे प्रल्हाद जोशी



  • Dec 11, 2025 13:43 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: इथेनॉल पर बोले नितिन गडकरी



  • Dec 11, 2025 13:42 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: अमित शाह से मिलीं शांभवी चौधरी

    LJP(R) सांसद शांभवी चौधरी ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बिहार में NDA की शानदार जीत के लिए सासंद ने अमित शाह को बधाई दी. दोनों नेताओं ने राज्य के विकास पर इस दौरान चर्चा की.  



  • Dec 11, 2025 13:11 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: टीएमसी सासंद बोलीं- ममता बनर्जी लोगों के दिल में हैं

    TMC सांसद डोला सेन ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के दिल में बसती हैं. वे लोगों के पक्ष में हैं. जिसका मन हो वो बंगाल आ सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2026 का चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. 



  • Dec 11, 2025 13:09 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लेने पर बोले सासंद अनिल देसाई

    उद्धव गुट के सासंद अनिल देसाई ने गौरव और सौरभ लूथरा को हिरासत में लिए जाने पर कहा, "थाईलैंड में उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन वे देश कैसे छोड़ सकते हैं? दोनों भाइयों को तुरंत भारत लाया जाना चाहिए. एजेंसियां ​​क्या कर रही थीं? आखिर इतनी बड़ी घटना हुई, कि इतने बेगुनाहों की जान चली गई. ये कैसी अराजकता है? इसकी जांच होनी चाहिए.



  • Dec 11, 2025 13:06 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: ससंद पहुंच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी



  • Dec 11, 2025 13:05 IST

    Parliament Winter Session Live Updates: संसद परिसर में टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन



Parliament Winter Session
Advertisment