Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद में पेश हुआ सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक-2025, निरसन और संशोधन विधेयक-2025 लोकसभा से पारित

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल चार दिनों की कार्यवाही ही बाकी रह गई है. सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विकसित भारत जी राम जी बिल को पेश किया

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल चार दिनों की कार्यवाही ही बाकी रह गई है. सरकार ने मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विकसित भारत जी राम जी बिल को पेश किया

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Parliament Winter Session Live Updates

Parliament Winter Session

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अब केवल चार दिनों की कार्यवाही ही बाकी रह गई है. सरकार ने आज, मनरेगा का नाम बदलने को लेकर विकसित भारत जी राम जी बिल को पेश किया है. राज्यसभा में भी कई अहम विधायी कार्य सूचीबद्ध हैं. केंद्र आज संसद में VB-G RAM G विधेयक को पेश कर दिया है. केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) को लेकर विकसित भारत गारंटी विधेयक, जिसे VB-G RAM G विधेयक के नाम से जाना जाता है.

Advertisment

इस बिल का लक्ष्य ग्रामीण रोजगार सहायता को नया रूप देना है. इस पर व्यापक राजनीतिक ध्यान आकर्षित होने की संभावना है. इसके साथ ही, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश होगा. प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य बीमा ढांचे को बेहतर करने के उद्देश्य से बीमा अधिनियम, 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन होगा. 

  • Dec 16, 2025 16:59 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: निरसन और संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा से पारित



  • Dec 16, 2025 16:57 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद में पेश हुआ सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक, 2025



  • Dec 16, 2025 16:25 IST

    क्या बोले सांसद उज्जवल निकम



  • Dec 16, 2025 13:32 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: 'मनरेगा में कई तरह की कमियां थीं, जिसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है', लोकसभा में बोले शिवराज सिंह

    Parliament Winter Session LIVE Updates: विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझ कर इस योजना से महात्मा गांधी के नाम को हटा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे दिल में बसते हैं. मनरेगा में कई तरह की कमियां थीं, जिसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है. यहीं कारण है कि नया बिल लाया गया. ग्राउंड लेवल पर इसका असर बढ़ा  है ताकि लोगों को अधिक से अधिक फायदा मिले. वहीं  NDA के सहयोगी दलों के रुख की  जाए तो चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं. इस बिल के बाद राज्य सरकारों पर पड़ने वाले वित्तीय भारत का भी जिक्र किया. 



  • Dec 16, 2025 12:52 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा में 'जी राम जी' बिल पेश

    Parliament Winter Session LIVE Updates:  लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विकसित भारत जी राम जी' बिल को पेश कर दिया है। यह बिल मनरेगा की जगह लेने वाला है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने नाम बदलने का विरोध किया। 



  • Dec 16, 2025 12:41 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद की संयुक्त समिति को 'जी राम जी' बिल भेजा गया

    Parliament Winter Session LIVE Updates: विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया है. मनरेगा की जगह पर 'जी राम जी' बिल पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन में विपक्षी सांसद जी राम जी बिल को लेकर जमकर नारेबाजी जारी है. वहीं, थोड़ी देर में मोदी सरकार जी राम जी बिल को लोकसभा में पेश करेंगी. 

     



  • Dec 16, 2025 12:17 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: यह बिल अधिकार को कमजोर करने वाला है: प्रियंका गांधी 

    Parliament Winter Session LIVE Updates: मुझे नाम बदलने की सनक समझ में नहीं आती है. इसमें खर्चा काफी होता है. ऐसे में मुझे समझ नहीं आता कि वे बेवजह  ऐसा किस लिए करते हैं. MGNREGA ने गरीब लोगों को 100 दिन के रोजगार का अधिकार दिया. यह बिल उस अधिकार को कमजोर करने वाला है... उन्होंने दिनों की संख्या में तो इजाफा किया है, मगर मजूरी को नहीं बढ़ाया है. पहले ग्राम पंचायत तय करती थी कि MGNREGA का काम कहां और किस तरह से होगा. यह बिल कहता है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि फंड कहां और कब देना है. ऐसे में ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जा रहा है. 



  • Dec 16, 2025 11:54 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: VB-G RAM G विधेयक आज संसद में होगा पेश, विपक्ष का हंगामा 

    केंद्र आज संसद में VB-G RAM G विधेयक को पेश करने वाला है. केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) को लेकर विकसित भारत गारंटी विधेयक, जिसे VB-G RAM G विधेयक के नाम से जाना जाता है. इसे पेश किए जाने की उम्मीद है. इस बिल का लक्ष्य ग्रामीण रोजगार सहायता को नया रूप देना है. इस पर व्यापक राजनीतिक ध्यान आकर्षित होने की संभावना है. इसके साथ ही, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश होगा. प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य बीमा ढांचे को बेहतर करने के उद्देश्य से बीमा अधिनियम, 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 और बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन होगा. 



  • Dec 16, 2025 11:49 IST

    Parliament Winter Session LIVE Updates: नाम बदलने से जमीनी स्तर की समस्याएं हल नहीं होंगी: प्रियंका 

    प्रियंका गांधी ने कहा, 'वीबी-जी राम जी योजना से काम के अधिकार को नुकसान पहुंचेगा' कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार की एमजीएनआरईजीए योजना को वीबी-जी राम जी योजना से बदलने की योजना की आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ नाम बदलने से जमीनी स्तर की समस्याएं हल नहीं होंगी. 



Parliament Winter Session
Advertisment