/newsnation/media/media_files/2024/12/16/qc8gUDzYIpTTJK7x5vPE.jpg)
मल्लिकार्जुन खरगे (Sansad TV)
लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने जवाब दिया कि आज राज्यसभा में संविधान पर चर्चा हो रही है. इसकी शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. इस दौरान निर्मला कांग्रेस पर जमकर बरसीं. उन्होंने कांग्रेस सरकार की कई खामियों को गिनाया. बीते सप्ताह लोकसभा में 2 दिन संविधान पर चर्चा हुई थी. उस समय चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. विपक्ष की ओर से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बहस पर जवाब दिया.
-
Dec 16, 2024 19:16 IST
बैलेट पेपर पर वापस जाने के बारे में नहीं सोच सकते: मिलिंद देवड़ा
संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने ईवीएम पर संदेह जताने पर विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, “जब वे जीतते हैं, तो वे ईवीएम की तारीफ करते हैं. अगर वे हारते हैं, तो वे ईवीएम को दोष देते हैं. ऐसे वक्त में जब हम पर्यावरण संरक्षण की बात कर रहे हैं तो हम बैलेट पेपर पर वापस जाने के बारे में नहीं सोच सकते। लोग चुनाव में ईवीएम को दोष दे दिया है। ये वे राजनीतिक दल हैं, इनकी पार्टी के अंदर कोई लोकतंत्र नहीं है। ऐसे में नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में लोकतंत्र बहाल किया है.”
-
Dec 16, 2024 18:04 IST
प्रफुल्ल पटेल को सात मिनट का अतिरिक्त समय मिला
राज्यसभा में एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने मंडल आयोग के आरक्षण सुझावों को लागू करने वाली सरकार का भाग होने को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई दी. इसके साथ ही मोदी सरकार को अनुच्छेद 370 को हटाने और कश्मीरियों को एससी/एसटी आरक्षण देने के निर्णय की सराहना की है. पटेल ने कहा, कांग्रेस ही अकेले आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं हुई. यह एक सार्वजनिक आंदोलन की तरह था. पटेल को अपनी बात रखने को लेकर 7 मिनट अतिरिक्त समय मिला. यह समय भाजपा के कोट से दिया गया.
प्रफुल्ल पटेल ने संविधान पर चर्चा करने के दौरान अनुच्छेद 356 के उपयोग पर दुख व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि 1980 में कैसे शरद पवार का सीएम के रूप में पहला कार्यकाल छोटा हो गया, जब इंदिरा गांधी की सरकार को अस्वीकार करने के बाद उनकी सरकार को बर्खास्त किया गया. उन्होंने दावा किया किया कि विपक्ष लोकसभा चुनावों में जनता का ध्यान भटकाने में सक्षम रही. मगर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में सही हालात सामने आ गए.
-
Dec 16, 2024 14:55 IST
हमारी सरकार BJP से अधिक तेजी से महिला आरक्षण लागू करेगी: खरगे
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि हमारी सरकार भाजपा से अधिक तेजी से महिला आरक्षण लागू करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार आरक्षण के खिलाफ है. इस लिए जाति जनगणना के भी खिलाफ है.
-
Dec 16, 2024 14:52 IST
आज बांग्लादेश में हिंदू ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का कहना है कि उन्होंने सदन में दो मामले उठाए. सबसे पहले मैं विजय दिवस की याद में जितने भी शहीद सेना के थे, उन्हें नमन करना चाहती थी. इसके साथ इंदिरा गांधी को याद करना चाहती थी. इनके नेतृत्व में हमने ये लड़ाई को लड़ा. इसके साथ वे ये भी कहना चाहती थी कि आज बांग्लादेश में हिंदू ईसाई अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है. इस पर सरकार को आवाज उठानी चाहिए. बांग्लादेश से बात करें तथा उसे सुरक्षित रखें. दूसरा मुद्दा यह है कि आज सेना के मुख्यालय से एक तस्वीर सामने आई है. इसमें पाकिस्तान सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर रही है.
-
Dec 16, 2024 13:51 IST
देश के लिए लड़े बिना आजादी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संविधान पर चर्चा पर कहा कि किसी को भी देश के लिए लड़े बिना आजादी पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जिन्होंने देश के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, वे आजादी के महत्व को कैसे जान सकते हैं.”
-
Dec 16, 2024 13:51 IST
आरएसएस के तत्कालीन नेता संविधान के खिलाफ थे: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा के मुंह से संविधान की रक्षा बात पर हंसी आती है। भाजपा संविधान की प्रस्तावना का अलग अर्थ निकालती है. आज नफरती लोग संविधान का पाठ पढ़ रहे हैं। संविधान सभा में बहसों से यह साफ है कि आरएसएस के तत्कालीन नेता संविधान के खिलाफ थे. जो लोग झंडे, अशोक चक्र और संविधान से नफरत करते थे, वे आज हमें संविधान का पाठ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान के तहत देश चलाना चाहिए. भाजपा के पाप गंभीर है, और उनके दाग धुलने वाले नहीं हैं।
-
Dec 16, 2024 13:51 IST
हम तो म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं: खरगे
राज्यसभा में विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जवाब देते हुए कहा कि 16 दिसंबर को बांग्लादेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इंदिरा गांधी जैसी बहादुर नेता ने बांग्लादेश के निर्माण में खास भूमिका निभाई. मगर आज जो हो रहा है, हो सकता है कि भाजपा नेता वहां अल्पसंख्यकों की सहायता के लिए उनसे प्रेरित हों,आज की सरकार को कुछ प्रयास करने होंगे. तब आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने यह बताया था कि अगर हमारे करीब आए तो खैर नहीं. इस बीच उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं. अंग्रेजी भी अच्छी हो सकती है लेकिन उनकी करतूत अच्छी नहीं है.
-
Dec 16, 2024 13:41 IST
मजरूह ने माफी मांगने से इनकार किया, तो जेल गए: सीतारमण
कांग्रेस पर हमला करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “मजरूह सुल्तानपुरी और बलराज साहनी दोनों को वर्ष 1949 में जेल भेजा गया था. 1949 में मिल मजदूरों को लेकर आयोजित एक बैठक में शामिल होते हुए मजरूह सुल्तानपुरी ने जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ लिखी गई एक कविता सुनाई. इसके बाद उन्हें जेल में रहना पड़ा. मजरूह ने इसके लिए माफी मांगने से इनकार किया, उन्हें जेल जाना पड़ा.” उन्होंने आगे कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने का कांग्रेस का रिकॉर्ड इन दो लोगों तक सीमित नहीं रहा था. वर्ष 1975 में माइकल एडवर्ड्स की लिखी राजनीतिक जीवनी “नेहरू” पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्होंने “किस्सा कुर्सी का” नामक एक फिल्म (1975) पर रोक लगा दी. इसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे पर प्रश्न किए गए थे.”
-
Dec 16, 2024 13:31 IST
कांग्रेस सांसदों ने जीएसटी संविधान के पक्ष में मतदान किया: निर्मला सीतारमण
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "...मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगाने को लेकर जयराम रमेश को माफी मांगनी होगी, जो मैं कभी नहीं करती। लेकिन मुझ पर झूठ बोलने का आरोप लगाना अब स्पष्ट रूप से लोगों के खून में है।" जब मैं रक्षा मंत्री था तो उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा, बल्कि मुझ पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाते रहे. अब कोई और सदस्य कोर्ट जाकर माफी मांग ले तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। कांग्रेस सांसदों सहित सदन ने जीएसटी संविधान के पक्ष में मतदान किया। यह संशोधन प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लाया गया था..जयराम रमेश कुछ संशोधन लाना चाहते थे लेकिन डॉ.मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधान मंत्री) ने व्यक्तिगत रूप से उनसे जीएसटी परिषद में बनी सहमति के कारण ऐसा न करने के लिए कहा. जीएसटी संविधान संशोधन को पारित करने में कांग्रेस की ओर से दिए गए समर्थन के बावजूद, आपके पास एक कांग्रेस नेता हैं जो जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहते हैं."
-
Dec 16, 2024 13:23 IST
वंशवाद की मदद के लिए किए गए संशोधन: सीतारमण
संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस पर हमला करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पार्टी वंशवाद की मदद करने को लेकर संविधान में संशोधन करने में लगी हुई थी. उन्होंने कहा, “संशोधन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए किए जा रहे थे.”
-
Dec 16, 2024 13:20 IST
कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता से रोकाः सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता पाने के उनके अधिकार से रोका है.
-
Dec 16, 2024 13:16 IST
मकसद भारतीयों की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाना था: सीतारमण
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “साल 1950 में सुप्रीम कोर्ट ने कम्युनिस्ट पत्रिका “क्रॉस रोड्स” और आरएसएस की संगठनात्मक पत्रिका “ऑर्गनाइजर” के पक्ष में फैसला सुनाया था. मगर इसके जवाब में अंतरिम सरकार ने सोचा कि पहले संविधान संशोधन की जरूरत थी, इसे कांग्रेस की ओर से लाया गया था. यह अनिवार्य रूप से आजादी पर अंकुश लगाने को लेकर था. ऐसे में भारत, एक लोकतांत्रिक देश जो आज भी अभिव्यक्ति की आजादी पर गर्व कर रहा है, पहली अंतरिम सरकार को संविधान संशोधन करते हुए देखा. इसका मकसद भारतीयों की अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाना था.