Sansad: सीढ़ी से गिरे दो भाजपा सांसद, मुकेश राजपूत ICU में भर्ती, सारंगी का भी चल रहा है इलाज; राहुल गांधी पर लगे आरोप

भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी चोटिल हो गए हैं. वे सीढ़ियों से गिर गए हैं. भाजपा सांसद का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के से उन्हें चोट आई है. सांसद सारंगी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है.

भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी चोटिल हो गए हैं. वे सीढ़ियों से गिर गए हैं. भाजपा सांसद का आरोप है कि राहुल गांधी के धक्के से उन्हें चोट आई है. सांसद सारंगी को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Parliament Winter Session BJP MP pratap singh sarangi injured news in hindi

BJP MP pratap singh sarangi Injured

संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के 19वें दिन जोरजदार हंगामा हो रहा है. इस दौरान भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी चोटिल हो गए हैं. उनका दावा है कि नेता विपक्ष राहुल गांधी के धक्के से वे गिर गए और उन्हें चोट आ गई. सारंगी ने दावा किया है कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. इस दौरान राहुल ने एक सांसद को धक्का दे दिया. सांसद मेरे ऊपर आकर गिर गए. जिस वजह से मैं गिर गया और मुझे चोट आ गई.

Advertisment

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल

सांरगी के अलावा, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए हैं. उनकी हालत गंभीर है. उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. वे आईसीयू में हैं.

राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया

प्रताप सिंह सारंगी के आरोपों पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हां किया है, ठीक है…धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता. मैं संसद के अंदर जाना चाहता था. संसद में जाना मेरा अधिकार है. रोकने की कोशिश की गई मुझे. हमें संसद के अदंर जाने से रोका गया है. भाजपा के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे. राहुल ने आगे कहा कि ये संसद का एंट्रेंस है. भाजपा सांसद मुझे धकेल रहे थे. मुझे धमका रहे थे. वे मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे. 

केंद्रीय मंंत्री हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे

भाजपा सांसद सारंगी को तुरंत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन राम मेघवाल उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहंचे हैं. 

ससंद में इस बात पर मचा हंगामा

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर आज संसद में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. इसके लिए विपक्ष ने आज संसद में मार्च निकाला. विपक्षी सांसदों ने इस दौरान अपने हाथों में बाबा साहेब की फोटो ले रखी थी. 

latest news in Hindi National News In Hindi rahul gandhi latest national news national news parliament Parliament Winter Session
Advertisment