Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष के हंगामे के कारण 4 अगस्त सुबह 11 बजे के लिए सदन स्थगित

Rajya Sabha proceedings begin: लोकसभा की कार्यवाही में आज गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024' को लेकर चर्चा होगी.

Rajya Sabha proceedings begin: लोकसभा की कार्यवाही में आज गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024' को लेकर चर्चा होगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
Parliament monsoon session started

Parliament monsoon session started Photograph: (Social)

Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र का आज (शुक्रवार) 10वां दिन है. बीते दिनों की तरह आज भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामे के आसार हैं. गुरुवार को विपक्षी दलों ने कई अहम मुद्दों को लेकर जोरदार विरोध जताया, जिसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी.

Advertisment

आज लोकसभा की कार्यवाही एक महत्वपूर्ण विधेयक के साथ शुरू होगी. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 'गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024' को चर्चा और पारित करने के लिए सदन के पटल पर रखेंगे.

इस विधेयक का उद्देश्य गोवा की विधानसभा में अनुसूचित जनजाति समुदाय की बेहतर और प्रभावी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करना है. यह बिल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 332 के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण का कानूनी प्रावधान करता है. इसके तहत गोवा के विधानसभा क्षेत्रों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण और आरक्षण का पुनर्समायोजन किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि सरकार इस विधेयक को पारित कराने को लेकर गंभीर है, जबकि विपक्ष की तरफ से इस पर भी सवाल उठाए जा सकते हैं. ऐसे में सदन की कार्यवाही एक बार फिर शोर-शराबे की भेंट चढ़ सकती है.

बता दें कि इस मानसून सत्र में अब तक कई बार विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखी जा चुकी है. विपक्षी दल कई अहम मुद्दों पर बहस की मांग कर रहे हैं, जिनमें महंगाई, बेरोजगारी और हालिया कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले शामिल हैं.

  • Aug 01, 2025 18:31 IST

    विपक्ष के हंगामे के कारण 4 अगस्त सुबह 11 बजे के लिए सदन स्थगित

    विपक्ष के हंगामे की वजह से शुक्रवार को संसद का सत्र चल नहीं पाया. ऐसे संसद के दोनों सदनों को 4 अगस्त सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है. 



  • Aug 01, 2025 18:29 IST

    संसद को बाधित करने पर भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा बोले, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण    

    एसआईआर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के मामले पर विपक्ष की ओर से संसद को बाधित करने पर भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. वे एसआईआर के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. ट्रंप ने टैरिफ लगाया है और उन्होंने फिर से संसद में बाधा डाली. उन्होंने 30 घंटे तक काम को रोक दिया और परियोजनाएं रोक दीं.'



  • Aug 01, 2025 11:12 IST

    लोकसभा परिसर में विपक्ष का विरोध

    लोकसभा स्थगित होने से पहले विपक्ष ने संसद परिसर में विरोध किया. इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध जताया.



  • Aug 01, 2025 11:09 IST

    लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.

    लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 



  • Jul 31, 2025 16:38 IST

    आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात की थी, US टैरिफ पर संसद में बोली सरकार

    लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 25% आयात शुल्क (टैरिफ) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. घरेलू उद्योगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौरे की द्विपक्षीय बैठकें कीं. समझौते को अंतिम रूप देने को लेकर कई अहम बैठकें सामने आईं. आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात की थी. इसके साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत हुई. इस दौरान कई वर्चुअल बैठकें भी हुईं. हम अपने घरेलू उद्योगों की सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम को उठाएंगे.



  • Jul 31, 2025 13:26 IST

    कालसी पंचायत चुनाव में ये प्रत्‍याशी बगैर चुनाव लड़े दर्ज कर चुके हैं जीत

    1. मण्डोली से दिनेश चौहान
    2. रूपऊ से रविन्द्र सिंह
    3. डिमऊ से विनीता
    4. ध्वैरा से बीना
    5. खतार से चन्द्र सिंह
    6. उभरेऊ से सुरेन्द्र सिंह
    7. जिसऊ घराना से दत्ताराम शर्मा
    8. बिजऊ से रीना देवी
    9. कहा नेहरा पुनाहा से विपिन चौहान
    10. टिपऊ से दयाराम शर्मा
    11. सुरेऊ से रीता देवी
    12. भंजरा से नऊराम
    13. देऊ से अनूप चौहान



  • Jul 31, 2025 13:22 IST

    शीला नौटियाल ने चातरा पंचायत से हासिल की जीत

    चकराता के चातरा पंचायत पर शीला नौटियाल को 305 मतों से विजय हासिल हुई. शीला को 423 और रीना नौटियाल 118 वोट मिले.जबकि 38 वोट रद्द हो गए. किस्तुड पंचायत से प्रधान पद पर रीना 311 मतों से जीत मिली. रीना को 338 व निर्मला को 27 वोट मिले.



  • Jul 31, 2025 13:19 IST

    चकराता के चिल्हाड पंचायत पर र्वानन्द बिजल्वाण को मिली जीत

    चकराता विकासखंड के चिल्हाड पंचायत से सर्वानन्द बिजल्वाण को 25 मतों से जीत मिली. सर्वानन्द को 252 व राजेंद्र दत्त को 227 वोट मिले और पांच वोट रद्द हो गए.



  • Jul 31, 2025 11:10 IST

    राज्यसभा दोपहर 12 बजे और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

    संसद के मौजूदा सत्र में जहां एक ओर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर जोरदार चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश में है. ऐसे में आज का दिन भी संसद के भीतर गर्मा-गर्म बहस और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से भरा रह सकता है. फिलहाल ये तो दोपहर 2 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर साफ हो सकेगा.



parliament Parliament Monsoon Session 2025 parliament-monsoon-session-live parliament-monsoon-session-live-updates Lok Sabha rajya-sabha PM modi rahul gandhi Operation Sindoor amit shah
Advertisment