/newsnation/media/media_files/2025/07/30/amit-shah-at-rajyasabha-2025-07-30-19-15-48.jpg)
Amit Shah at rajyasabha Photograph: (RsTv)
Parliament Monsoon Session 2025 Live Updates: राज्यसभा में 30 जुलाई को भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चर्चा की शुरुआत की. अपने संबोधन में विदेश मंत्री ने न सिर्फ इस ऑपरेशन जुड़ी जानकारियां साझा की बल्कि विरोधियों को भी जवाब दिया. उन्होंने सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले को सबसे अहम बताया. इससे पहले लोकसभा में दो दिन 16-16 घंटे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़ी नेताओं ने भाषण दिए.
-
Jul 30, 2025 20:23 IST
'आतंकवाद और घुसपैठ खत्म करने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध'- अमित शाह
सदन में अमित शाह ने आगे कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि आज भी पाकिस्तान कुछ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और घुसपैठ करने में सक्षम है, लेकिन इन घटनाओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है। नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद और घुसपैठ को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
-
Jul 30, 2025 20:17 IST
'जब आप खुद गृह मंत्री थे तो अफजल गुरू को फांसी क्यों नहीं हुई'- अमित शाह ने संबोधन में चिदंबरम से पूछा सवाल
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सवाल किया, 'चिदंबरम साहब ने कल कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को निर्णायक नहीं कहा जा सकता. मैं उनसे पूछना चाहता हूं – क्या 1965 और 1971 की जंगें निर्णायक थीं? अगर थीं, तो फिर आतंकवाद क्यों फैलता रहा?'
'इतने वर्षों तक आतंकवादियों को डराने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे डरते क्यों? पहले सिर्फ डोजियर भेजे जाते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एयरस्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया. इससे 'खौफ पैदा हुआ'.'
'चिदंबरम पूछते हैं कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे. मैं पूछना चाहता हूं, जब वे खुद गृह मंत्री थे तब अफजल गुरु को फांसी क्यों नहीं दी गई?' और सबसे पहले 'हिंदू आतंकवाद' की बात किसने शुरू की? मैं गर्व से कहता हूं – इस देश का कोई भी हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता.'
-
Jul 30, 2025 19:42 IST
मोदी सरकार का संकल्प, जम्मू-कश्मीर होगा आतंकवाद मुक्त, राज्यसभा में अमित शाह का ऐलान
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,'आज मैं इस सदन में खड़े होकर वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा. यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है.'
In Rajya Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, "...Today, standing in this House, I promise that Jammu & Kashmir will be free from terrorism. This is the resolve of the Narendra Modi government." pic.twitter.com/gvrpfewxAA
— ANI (@ANI) July 30, 2025 -
Jul 30, 2025 18:47 IST
जापान और अमेरिका के तटीय इलाकों में सूनामी अलर्ट में बदलाव
जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद अब जापानी मौसम एजेंसी ने सभी सूनामी चेतावनियों को हटा दिया है. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में अब भी सूनामी की चेतावनी या पूर्वानुमान जारी हैं. इससे पहले पूरे जापान के कई क्षेत्रों में गंभीर सूनामी अलर्ट जारी किया गया था.
उधर, अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया तट के लिए भी राहत की खबर आई है. कैलिफोर्निया और मैक्सिको की सीमा से लेकर रिंकॉन पॉइंट तक जारी सूनामी एडवाइजरी को नेशनल सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने रद्द कर दिया है.
हालांकि, उत्तरी कैलिफोर्निया के तट रिंकॉन पॉइंट से लेकर हंबोल्ट तक अब भी सूनामी चेतावनी जारी है.
अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और तटीय इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
-
Jul 30, 2025 17:56 IST
शाम 6.30 बजे राज्य सभा में ऑपरेशन सिंदूर पर जारी विशेष चर्चा पर अमित शाह देंगे जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम 6:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा पर राज्यसभा में जवाब देंगे.
-
Jul 30, 2025 17:20 IST
कांग्रेस नॉर्मल VS Modi नॉर्मल, एस जयशंकर ने राज्यसभा में बताया अंतर
संसद के मानसून सत्र में बुधवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस नॉर्मल और मोदी नॉर्मल का मतलब समझाया है. देखिए वीडियो रिपोर्ट...
-
Jul 30, 2025 16:18 IST
यह सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है- जेपी नड्डा
राज्यसभा में operation sindoor पर विशेष चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं. 2010 से 2014 के बीच पत्थरबाजी की 2000 से ज़्यादा घटनाएं होती थीं, लेकिन अब यह संख्या शून्य हो गई है.
Speaking in the Rajya Sabha during the Special Discussion on #OperationSindoor, Union Minister JP Nadda says, "...After abrogation of Article 370 in J&K, stone pelting incidents reduced to zero from over 2000 between 2010-2014. In the last three years, the Kashmir Valley has not… pic.twitter.com/QFDP3V5Vgi
— ANI (@ANI) July 30, 2025नड्डा ने आगे बताया कि पिछले तीन सालों में कश्मीर घाटी एक दिन के लिए भी बंद नहीं हुई है. आज स्थानीय आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो चुका है, सिर्फ विदेशी आतंकवादी ही बचे हैं. आतंकवादियों की औसत उम्र अब सिर्फ 7 दिन रह गई है. यह सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है.'
-
Jul 30, 2025 16:11 IST
विपक्ष पर खूब बरस रहे नड्डा
सदन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, 'यह बात रिकॉर्ड में है कि सरकार के सबसे वरिष्ठ अधिकारी, चाहे वह विदेश सचिव हों या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था.
"...It is on record that the senior-most officials of the government, whether it was the Foreign Secretary or the National Security Advisor (NSA), decided not to retaliate against Pakistan. Not to hit back at Pakistan. That is why I say, it was the same police, same army but… https://t.co/Vd8BtLVz3F
— ANI (@ANI) July 30, 2025पाकिस्तान पर पलटवार नहीं करने का निर्णय लिया गया था. यही कारण है कि मैं कहता हूं, पुलिस वही थी, सेना भी वही थी, लेकिन उस समय की नेतृत्व की राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं थी...'
-
Jul 30, 2025 13:07 IST
विदेश मंत्री ने न्यू नॉर्मल और कांग्रेस नॉर्मल भी राज्यसभा में बताया
विदेश मंत्री एस जयशंकर यही नहीं रुके. उन्होंने कांग्रेस खास तौर पर राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. विदेश मंत्री ने न्यू नॉर्मल और कांग्रेस नॉर्मल भी राज्यसभा में बताया. जयशंकर ने न्यू नॉर्मल को एक दो नहीं बल्कि 5 पॉइंट में विस्तार से बताया. यही नहीं उन्होंने राहुल का नाम लिए बिना कहा कुछ लोगों का चीन पर ज्ञान ओलंपिक में जाने से हुए है. ये लोग चीनी एंबेसेडर को घर बुलाकर उससे ट्यूशन लेते हैं. जयशंकर ने चीन और पाकिस्तान संबंधों का इतिहास भी संसद में गिनाया.
-
Jul 30, 2025 13:02 IST
हम डिस्टर्ब नहीं होते, डिस्टर्ब वो लोग होते हैंः जय शंकर
इस बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई और कई सदस्य खड़े होकर ‘पॉइंट ऑफ ऑर्डर’ उठाने लगे. डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि सभी एक साथ खड़े हो गए हैं, ऐसे में किसे अनुमति दें यह तय करना मुश्किल है. उन्होंने तृणमूल सांसद सुष्मिता देव को बोलने की इजाजत दी, लेकिन उनका पॉइंट ऑफ ऑर्डर “इर्रेलेवेंट” कहकर अस्वीकार कर दिया.
इस दौरान हरिवंश ने विदेश मंत्री से माफी मांगते हुए उन्हें अपनी बात जारी रखने को कहा. जवाब में एस. जयशंकर ने कहा, “सर, हम डिस्टर्ब नहीं होते, डिस्टर्ब वो लोग होते हैं.” इसके माध्यम से उन्होंने विपक्ष पर तीखा व्यंग्य किया और इशारों में यह जताया कि जो लोग पहले भारत की सुरक्षा पर चुप थे, वे अब हमें नीति का पाठ पढ़ा रहे हैं। यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया.
-
Jul 30, 2025 13:01 IST
रूस समेत कई देशों ने भारत का किया समर्थन: जयशंकर
संसद में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से जुड़े एक अहम मुद्दे पर सरकार की कूटनीतिक सफलता को उजागर किया. उन्होंने कहा कि भले ही भारत इस समय यूएनएससी का सदस्य नहीं है, लेकिन फिर भी पाकिस्तान को लेकर परिषद का बयान भारत के पक्ष में आया, जो हमारी विदेश नीति की प्रभावशीलता को दर्शाता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि रूस समेत कई देशों ने भारत का समर्थन करते हुए सदन में हमारे पक्ष में बयान दिए, जिससे हमारी अंतरराष्ट्रीय साख और मजबूत होती है.