/newsnation/media/media_files/2025/08/20/parliament-monsoon-session-20-august-2025-08-20-11-07-30.jpg)
संसद का मानसून सत्र जारी Photograph: (Sansad TV)
Parliament Monsoon Session 2025 Live Updates: संसद के मानसून सत्र का बुधवार को 20वां दिन है. मानसून सत्र के समाप्त होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में सरकार बुधवार को लोकसभा में तीन अहम विधेयकों को पेश करने वाली है. लेकिन विपक्ष लगातार लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर रहा है. जिसके चलते सदन की कार्यवाही बीते दिनों में लगातार स्थगित होती रही है. मोदी सरकार बुधवार को जिन विधेयकों को पेश करेगी उनमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्र शासित प्रदेश के मंत्री के गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार या हिरासत में लिए जाने पर पद से हटाने वाला विधेयक भी शामिल है.
- Aug 20, 2025 22:40 IST
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल क्या बोले
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने संसद में पारित विधेयकों पर कहा,"5 बिल पारित हुआ है ये हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण हैं ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व की वजह से संभव हुआ है और विजन की वजह से संभव हुआ है... किसी भी प्रांत में ऐसा नहीं है जहां विकास नहीं हो रहा हो....प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है. आज ये जो बिल पास हुआ है इससे हमारे मैरीटाइम इंडिया विजन 2030 और अमृतकल विजन 2047 दोनों विजन को साकार करने के लिए अधिक शक्ति और दिशा मिला है और भविष्य में भारत को दुनिया के सबसे शक्तिशाली मैरीटाइम नेशन के हिसाब से हम खड़ा कर पाएंगे....इस बिल से सबका मनोबल बढ़ चुका है और सबका आत्मविश्वास जाग चुका है...
- Aug 20, 2025 17:42 IST
लोकसभा स्थगित
लोकसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे के बीच लोकसभा को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
- Aug 20, 2025 17:41 IST
लोकसभा में पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल
ऑनलाइन गेमिंग बिल बुधवार को लोकसभा से पास हो गया है. विपक्ष के हंगामे बीच इसे पास करवाया गया है. कैबिनेट ने मंगलवार को ही इस बिल को मंजूरी दी थी.
- Aug 20, 2025 17:11 IST
सांसद शांभवी चौधरी ने दिया यह बयान
LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विपक्ष कभी किसी विधेयक पर चर्चा नहीं करना चाहता... जब उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलता है, तो वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चेहरे पर कागज फेंकते हैं, वह भी संसद के अंदर; फिर उनमें और अपराधियों में क्या अंतर है? यह बेहद चौंकाने वाला है. - Aug 20, 2025 16:19 IST
क्या बोले रवि किशन
लोकसभा में संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 की प्रतियां फाड़कर गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंकी गईं. इस पर भाजपा नेता रवि किशन ने लोकसभा में हुए हंगामे पर कहा, "मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं विपक्ष ने गुंडागर्दी की हद पार कर दी. उन्होंने कागज फेंका और अपशब्दों का प्रयोग किया...मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा."
#WATCH Delhi | BJP MP Ravi Kishan says, "I strongly condemn it, the opposition has crossed the limits of hooliganism. They threw papers and used abusive language...I have never seen such a scene. I condemn this behaviour" https://t.co/pesA2MdnHdpic.twitter.com/qcrqVxlLlw
— ANI (@ANI) August 20, 2025 - Aug 20, 2025 14:23 IST
ओवैसी ने भी किया तीनों बिलों का विरोध
Parliament Monsoon Session Live:केंद्रीयगृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में पेश किए गए तीनों बिलों का असदुद्दीन ओवैसी ने भी विरोध किया. इसके साथ ही सदन में विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त विरोध किया. एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक 2025 और संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025 को पेश किए जाने का विरोध करता हूं. यह शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत का उल्लंघन करता है और सरकार चुनने के अधिकार को कमजोर करता है."
उन्होंने कहा कि, "यह कार्यकारी एजेंसियों को तुच्छ आरोपों और संदेह के आधार पर न्यायाधीश और जल्लाद बनने की खुली छूट देता है. यह सरकार पुलिस राज्य बनाने पर तुली हुई है. यह निर्वाचित सरकार के लिए मौत की कील होगी. इस देश को पुलिस राज्य में बदलने के लिए भारत के संविधान में संशोधन किया जा रहा है."
- Aug 20, 2025 14:20 IST
सदन में पेश किए तीनों बिल के विरोध में क्या बोले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
Parliament Monsoon Session Live: इस बिल को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा कि, भारत का संविधान का मूल ढांचा कहता है कि कानून का राज होना चाहिए. कानून के राज की बुनियाद है कि आप बेगुनाह हैं, जब तक आपका गुनाह साबित नहीं होता, आप बेगुनाह हैं.
- Aug 20, 2025 14:19 IST
गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए तीन बिल, विपक्ष ने किया भारी हंगामा
Parliament Monsoon Session Live: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीनों बिल पेश कर दिए हैं. गृहमंत्री शाह ने लोकभा में 130वां संविधान संशोधन विधेयक 2025, जम्मू-कश्मीर संशोधन विधेयक बिल 2025 और केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पेश किया. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने जबरदस्त हंगामा किया.
- Aug 20, 2025 12:11 IST
लोकसभा में विपक्ष का लगातार हंगामा
Parliament Monsoon Session Live: उधर लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों का लगातार हंगामा हो रहा है. विपक्ष 'वोट चोरी' को लेकर लोकसभा में लगातार हंगामा कर रहे हैं. जिसके चलते सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है.
- Aug 20, 2025 12:09 IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थिगत, लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी
Parliament Monsoon Session Live: संसद का पूरा मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. मानसून सत्र के खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, लेकिन 'वोट चोरी' के आरोप और एसआईआर के मुद्दे पर विपक्षी सांसद लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा कर रहे हैं. पहले लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा. उसके बाद 12 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
- Aug 20, 2025 11:25 IST
लोकसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र जारी है. इसके साथ ही संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. बुधवार को भी जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई.
उन्होंने कहा कि, 'माननीय सदस्यदण मैं पुनः आपसे आग्रह कर रहा हूं, तख्तियों में डंडी लगाकर आना ये सदन के लिए उचित नहीं है. आप प्रश्नकाल के अंदर रोज नारेबाजी करते हैं, सदन में तख्तियां, डंडे लेकर आते हैं ये सदन के लिए उचित नहीं है. आप राजनीतिक दल के सदस्य हैं आप सदन चलाने में सहयोग करें.' उसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.