/newsnation/media/media_files/2025/08/04/lok-sabha-proceeding-2025-08-04-14-07-44.jpg)
संसद का मानसून स Photograph: (Sansad TV)
Parliament Monsoon Session 2025 Live Update: संसद का मानसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. क्योंकि 21 जुलाई को शुरू हुए सत्र के कुछ दिनों को छोड़ दें तो बाकी दिन विपक्षी सदस्यों के हंगामे के चलते दोनों की सदनों की कार्यवाही हर दिन स्थगित रही है. सोमवार को संसद के मानसून सत्र का 18वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते प्रश्नकाल के दौरान ही राज्यसभा के उपसभापति ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
- Aug 18, 2025 15:12 IST
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र जारी है. लेकिन संसद के दोनों सदनों में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है. हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को कल यानी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया.
- Aug 18, 2025 14:31 IST
पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद अंतरिक्ष यात्रा को मिला बल- जितेंद्र सिंह
Parliament Monsoon Session Live:केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतरिक्ष विभाग और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की जो भूमिका थी, जो तकनीक अपनाई गई, वह भी मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 10 वर्षों में ही हुई है. हमारा अंतरिक्ष विभाग 60-70 वर्षों तक अलग-थलग क्यों रहा, और धीमी गति से क्यों काम करता रहा. जब इस प्रश्न का उत्तर मिलेगा, तब हम समझेंगे कि 26 मई 2014 को, जिस दिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला, एक नए अध्याय की शुरुआत हुई और अंतरिक्ष की इस यात्रा को गति और बल मिला."
#WATCH | Lok Sabha takes up special discussion on India's First Astronaut Aboard the International Space Station – Critical Role of Space programme for ‘Viksit Bharat By 2047’.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Union Minister Dr Jitendra Singh says, "The role of the Department of Space and space technology… pic.twitter.com/6AYB5qsfvp - Aug 18, 2025 14:28 IST
लोकसभा में शुभांशु शुक्ला की आईएसएस यात्रा पर विशेष चर्चा
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के आगमन पर विशेष चर्चा हो रही है. चर्चा की शुरुआत केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आप (विपक्ष) हमारी अंतरिक्ष उपलब्धियों के लिए अंतरिक्ष विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को बधाई देने में विफल रहे हैं. आपका गुस्सा सरकार से हो सकता है. आपका गुस्सा भाजपा और एनडीए से हो सकता है, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि आप एक अंतरिक्ष यात्री से नाराज़ हो सकते हैं. और वह अंतरिक्ष यात्री जो एक अंतरिक्ष यात्री होने के साथ-साथ भारतीय वायु सेना का एक अनुशासित सिपाही भी है. वह किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं है. आप धरती से नाराज़ हैं, आप आकाश से नाराज़ हैं और आज आप अंतरिक्ष से भी नाराज़ दिख रहे हैं."
#WATCH | Lok Sabha takes up special discussion on India's First Astronaut Aboard the International Space Station – Critical Role of Space programme for ‘Viksit Bharat By 2047’.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Union Minister Dr Jitendra Singh says, "You (Opposition) have failed to congratulate the space experts… pic.twitter.com/jJj4yeVbW8 - Aug 18, 2025 12:06 IST
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा कर रहे हैं.
- Aug 18, 2025 11:30 IST
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया.विपक्षी सांसदों ने SIR और अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, "जिस ज़ोर से आप नारे लगा रहे हैं, उसी ज़ोर से सवाल भी पूछें तो देश की जनता का भला होगा. जनता ने आपको सरकारी संपत्ति नष्ट करने के लिए नहीं भेजा है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति नष्ट करने का अधिकार नहीं है. अगर आप सरकारी संपत्ति नष्ट करने की कोशिश करेंगे, तो मुझे कुछ निर्णायक फ़ैसले लेने होंगे और देश की जनता आपको देखेगी. कई विधानसभाओं में ऐसी घटनाओं के लिए सदस्यों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. मैं आपको फिर से चेतावनी देता हूं. सरकारी संपत्ति नष्ट करने की कोशिश न करें. यही मेरा आपसे अनुरोध है." इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
#WATCH | On protest by Opposition MPs over SIR and other issues, Lok Sabha Speaker Om Birla says, "If you ask questions with the same force with which you are shouting slogans, it will be beneficial for the people of the country. The people have not sent you to destroy government… pic.twitter.com/3mTKdP3MYS
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 11:25 IST
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है.विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. उपसभापति हरिवंश ने कहा, "कृपया सदन को चलने दें. यह शून्यकाल है."
#WATCH | Rajya Sabha adjourned till 2 PM following slogannering by Opposition MPs in the House
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Deputy Chairman Harivansh says, "Please let the House function. This is Zero Hour." pic.twitter.com/uYYEDordhv - Aug 18, 2025 11:13 IST
ओबीसी समिति के चुनाव के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप
Parliament Monsoon Session Live: संसद का कार्यवाही जारी है. इस बीच बीजेपी नेओबीसी समिति के चुनाव के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है. पार्टी ने सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. बता दें कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कल्याण समिति के चुनाव के लिए मतदान मंगलवार, 19 अगस्त, 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संविधान सदन के कमरा संख्या 63 में होगा.
BJP has issued a three-line whip for the OBC committee election. The party has directed all MPs to be present.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Voting for election to the Committee on Welfare of Other Backward Classes (OBC) will be held on Tuesday, the 19th August, 2025, from 11.00 am to 2.00 pm in Room no. 63,… pic.twitter.com/EUV0eufwYI - Aug 18, 2025 11:10 IST
खड़गे, अखिलेश, अभिषेक बनर्जी समेत तमाम सांसदों ने किया प्रदर्शन
Parliament Monsoon Session Live: मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, कनिमोझी समेत इंडिया एलायंस के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और बीजेपी, भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ 'वोट चोरी' का आरोप लगाया.
#WATCH | Delhi: INDIA alliance MPs, including Mallikarjun Kharge, Akhilesh Yadav, Abhishek Banerjee, Kanimozhi and others, protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election… pic.twitter.com/jk8xf0tDfn
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 11:08 IST
इंडिया ब्लॉक का बिहार एसआईआर को लेकर प्रदर्शन
Parliament Monsoon Session Live:वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहलेइंडिया एलायंस के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने भारत के चुनाव आयोग के खिलाफ 'वोट चोरी' का आरोप लगाया.
#WATCH | Delhi: INDIA alliance MPs protest against the Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in poll-bound Bihar and allegations of 'vote chori' against the BJP and the Election Commission of India. pic.twitter.com/1WuLpXe3Or
— ANI (@ANI) August 18, 2025 - Aug 18, 2025 11:07 IST
तेलंगाना कांग्रेस सांसदों ने भी किया हंगामा
Parliament Monsoon Session Live: वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहलेतेलंगाना कांग्रेस सांसदों ने भी संसद के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्य के किसानों के लिए यूरिया जारी करने की मांग की. कांग्रेस सांसद मल्लू रवि ने कहा, "यूरिया तेलंगाना के किसानों के लिए जीवन रेखा है. भारत सरकार ने तेलंगाना को 9 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया था, लेकिन अभी तक केवल 5 लाख मीट्रिक टन यूरिया ही जारी किया गया है. हमारी मांग है कि इसे तुरंत जारी किया जाए."
#WATCH | Delhi: Telangana Congress MPs protest against the central government, demanding the release of urea for the farmers of the state
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Congress MP Mallu Ravi says, "Urea is the lifeline for Telangana farmers. The Government of India had allocated 9 lakh metric tonnes of urea… pic.twitter.com/HYtHYQd2Jk - Aug 18, 2025 11:05 IST
बंगाली भाषा विवाद पर टीएमसी सांसदों का विरोध प्रदर्शन
Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र जारी है. आज मानसून सत्र का 18वां दिन है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दल संसद के बाहर हंगामा कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद पहुंचे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी, महुआ मोइत्रा और अन्य सांसदों ने बंगाली भाषा विवाद को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | TMC MPs, including Kalyan Banerjee, Mahua Moitra and others protest over Bengali language row. pic.twitter.com/2d1c8AW1XF
— ANI (@ANI) August 18, 2025