Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मॉनसून सत्र बीते 4 दिनों से हंगामे के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है. शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही में हंगामा हो सकता है. बीते दिनों भी सदन में हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित रही. इसके कारण दोनों सदनों की कार्यवाही को आज यानि शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. हालांकि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने के आसार बने हुए हैं. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में 16-16 घंटे की चर्चा होने की उम्मीद बनी हुई है. सरकार ने 21 जुलाई को एक बैठक में इस पर सहमति जताई थी.
मानसून सत्र में पेश हो सकते हैं ये बिल
मानसून सत्र में कई बिल पेश होने की संभावना बनी हुई है। मणिपुर जीएसडी (संशोधन) बिल 2025-मणिपुर के GST ढांचे में संशोधन को लेकर है यह बिल है. टैक्सेशन एक्ट (संशोधन) बिल 2025 में कर कानूनों में सुधार. पब्लिक ट्रस्ट (संशोधन) बिल 2025– बिजनेस रूल्स को आसान बनाने के लिए है यह बिल पेश हो सकता है. आईआईएम (संशोधन) बिल 2025– IIM गुवाहाटी को सूची में शामिल करने को लेकर यह विधेयक है. नेशनल एंटी डोपिंग (संशोधन) बिल 2025 – डोपिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने को लेकर बिल पेश हो सकता है। नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 – खेल संघों के लिए मानक स्थापित करने के लिए बिल पेश होगा। पेश. माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2025– माइनिंग सेक्टर में सुधार को लेकर बिल. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) बिल 2025– भू-वैज्ञानिक स्थलों के संरक्षण के लिए बिल शामिल हैं.
-
Jul 25, 2025 16:23 IST
राजस्यसभा में 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
राजस्यसभा में 28 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होगी. आज राज्यसभा में सदन हंगामे की भेट चढ़ गया। इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.
-
Jul 25, 2025 15:11 IST
28 जुलाई से सदन को सुचारू रूप से चलेगा
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी से सदन में करीब 20 मिनट ही कार्यवाही ही चली. स्पीकर ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. 28 जुलाई से सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बन पाई है. इसी दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो सकती है.
-
Jul 25, 2025 13:18 IST
कमल हासन ने तमिल भाषा में ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ
मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने तमिल भाषा में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली.
-
Jul 25, 2025 11:16 IST
हंगामे के बाद लोकसभा की कार्रवाई दो बजे तक के लिए स्थगित
हंगामे के बाद लोकसभा को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सुबह से ही बिहार में SIR के विरोध में सदन के बाहर भी प्रदर्शन जारी रहा।
-
Jul 25, 2025 10:48 IST
बिहार के SIR के मुद्दे को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन
सदन शुरू होने से पहले ही संसद के बाहर विपक्ष बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. सभी के हाथों में तख्तियां दिखाई दीं.