Parliament Monsoon Session 2025: लोकसभा कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, स्पीकर बोले- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा

संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. बीते तीन दिनों से सदन में कोई कामकाज नहीं हो पाया है. अब देखना होगा कि क्या आज भी हंगामे की स्थिति बनी रहती है या संसद में व्यवधान बना रहेगा.

संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. बीते तीन दिनों से सदन में कोई कामकाज नहीं हो पाया है. अब देखना होगा कि क्या आज भी हंगामे की स्थिति बनी रहती है या संसद में व्यवधान बना रहेगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
monsoon session

monsoon session (ani)

Parliament Monsoon Session 2025: संसद के मॉनसून सत्र आज चौथा दिन है. संसद में बहस जारी है. गुरुवार को लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने जमकर हल्ला काटा. बिहार में एसआईआर (SIR) के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने आवाज उठाई है. इसके बाद सत्र को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को हल्ला करने लगे. कांग्रेस सहित कई विपक्षी सांसद वेल में आकर पोस्टर लहराने लगे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा, तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा. उन्होंने कांग्रेस सांसदों से कहा कि ये आपके संस्कार नहीं हैं. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 12 मिनट तक चल पाई. इसे शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया. इस दौरान राज्यसभा की कार्यवाही मात्र 1:45 मिनट तक चल सकी. बीते तीन दिनों में संसद के अंदर किसी तरह का काम नहीं हो पाया है. आज संसद में कुछ काम हो पाएगा या नहीं यह संसद में बहस के दौरान हालात पर निर्भर होगा. 

Advertisment

मानसून सत्र में इन ​बिलों पर होगी चर्चा 

आज लोकसभा और राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होने की बात कही गई है. विपक्ष ने इस बात पर पहले ही जोर दिया था कि इस पर सरकार अपना पक्ष रखे. इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान, पहलगाम आतंकी हमले सहित कई मामलों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास होगा. वहीं इस सत्र में मोदी सरकार आठ नए बिल को पेश करने वाली है. 

मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले बिल 

सबसे पहला है, मणिपुर जीएसडी (संशोधन) बिल 2025- मणिपुर के GST ढांचे में संशोधन को लेकर है यह बिल.  टैक्सेशन एक्ट (संशोधन) बिल 2025 में कर कानूनों में सुधार. पब्लिक ट्रस्ट (संशोधन) बिल 2025– बिजनेस रूल्स को आसान बनाने के लिए है बिल. आईआईएम (संशोधन) बिल 2025– IIM गुवाहाटी को सूची में शामिल करने के लिए है यह वि​धेयक. नेशनल एंटी डोपिंग (संशोधन) बिल 2025 – डोपिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने के लिए बिल पेश किया जाएगा.  नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 – खेल संघों के लिए मानक स्थापित करने के लिए बिल होगा पेश. माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2025 – माइनिंग सेक्टर में सुधार के लिए के लिए​ बिल. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) बिल 2025 – भू-वैज्ञानिक स्थलों के संरक्षण के लिए बिल शामिल हैं.

  • Jul 24, 2025 14:32 IST

    राज्यसभा की कार्यवाही 25 जुलाई तक के लिए स्थगित

    राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने बिहार में SIR मामले पर सदन में जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद सदन को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया। 



  • Jul 24, 2025 11:16 IST

    हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित 

    लोकसभा में बहस शुरू होते ही विपक्ष हंगामा करने लगा. इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.  



  • Jul 24, 2025 10:57 IST

    व्यवधान सत्ता पक्ष से शुरू हो रहा था: प्रियंका गांधी 

    कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि विपक्षी नेता जब भी बोलना चाहते हैं तो उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है. हम चर्चा की मांग करते रहे हैं. उन्हें सहमत होना चाहिए. बीते सत्र में मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि व्यवधान सत्ता पक्ष से शुरू हो रहा था. वे कोई विषय चुनते थे ताकि हम उस पर प्रतिक्रिया दें, फिर हंगामा होता था और फिर सदन की कार्यवाही शुरू होती थी. यह उन्हें बिल्कुल रास आ रहा है.



  • Jul 24, 2025 10:53 IST

    SIR के संचालन पर उठाए सवाल

    SIR पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में कहा कि जिस तरह से SIR का संचालन किया गया है, उसने बिहार के मतदाताओं को आश्वस्त करने के बजाय कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बार-बार ऐसे दस्तावेज की डिमांड हो रही है, जिसे पाना आसान नहीं है. कई परिवारों के पास तो इस तरह के दस्तावेज ही नहीं हैं.



Today Parliament Monsoon Session Parliament Monsoon Session 2025
      
Advertisment