Parliament Live: वक्फ बिल को JPC में भेजने का रखा प्रस्ताव, स्पीकर बोले- जल्द बनाएंगे कमेटी

संसद में आज संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बिल पेश करने वाले हैं. किरेन रिजिजू लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल 2024 सामने लाएंगे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
parliament monsoon session

parliament live monsoon session

सरकार संसद में आज वक्फ बिल पेश करेगी. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन को लेकर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ एक्ट 1923 को खत्म करने के लिए मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल 2024 लोकसभा में पेश करने वाले हैं. कांग्रेस सांसद हिबी एडेन ने लोकसभा में इस बिल के विरोध में नियम 72 के तहत नोटिस दिया है. 

  • Aug 08, 2024 16:17 IST

    वक्फ बिल जेपीसी को भेजा जाएगा, स्पीकर बोले- जल्द बनाएंगे कमेटी 

    किरेन रिजिजू ने कहा कि हम प्रस्ताव करते हैं कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेज दिया जाए. इस पर स्पीकर ने कहा कि हां, जल्द ही कमेटी बनाऊंगा. असदुद्दीन ओवैसी ने  इस पर डिवीजन की मांग की. स्पीकर ने कहा कि इस पर डिवीजन कैसे बनता है. ओवैसी ने कहा कि हम तो शुरू से डिवीजन की मांग कर रहे हैं. 



  • Aug 08, 2024 14:23 IST

    विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाने के काम में लगी हुई हैं: श्रीकांत शिंदे  

    श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल का किया समर्थन. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बिल का विरोध जाति, धर्म के नाम पर करने में लगे हैं. इस बिल का मकसद ट्रांसपैरेंसी और अकाउंटिबिलिटी है. इस बिल के नाम पर विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाने के काम में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा, आपको अलग कानून क्यों चाहिए. महाराष्ट्र में जब इनकी सरकार थी, शिर्डी और अन्य मंदिरों पर कमेटी बैठाने काम हुआ. तब इनको सेक्यूलरिज्म याद  नहीं आया.



  • Advertisment
  • Aug 08, 2024 14:01 IST

    अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है: कनिमोझी

    लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए डीएमके सांसद कनिमोझी का कहना है, "यह अनुच्छेद 30 का सीधा उल्लंघन है जो अल्पसंख्यकों को उनके संस्थानों का प्रबंधन करने से संबंधित है. यह विधेयक एक विशेष धार्मिक समूह को लक्षित करता है."



  • Aug 08, 2024 13:57 IST

    कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा : राजीव रंजन

    लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बोलते हुए, जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन कहते हैं, "यह मुसलमानों के खिलाफ कैसे है? यह कानून पारदर्शिता लाने के लिए बनाया जा रहा है. विपक्ष इसकी तुलना मंदिरों से कर रहा है." वे मुख्य मुद्दे से भटक रहे हैं.केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) को बताना चाहिए कि हजारों सिख कैसे मारे गए.किस टैक्सी ड्राइवर ने इंदिरा गांधी की हत्या की. अब वे अल्पसंख्यकों के बारे में बात कर रहे हैं.''



  • Aug 08, 2024 13:54 IST

    आप व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश में लगे: एनके प्रेमचंद्रन

    वक्फ (संशोधन) विधेयक,2024 को लेकर लोकसभा में आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन का कहना है कि "आप वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद को पूरी तरह से कमजोर कर रहे हैं आप व्यवस्था को खत्म करने की कोशिश में लगे हैं. यह संविधान के सिद्धांतों के खिलाफ है. मैं सतर्क करना चाहता हूं" सरकार के अनुसार, अगर इस कानून को न्यायिक जांच के माध्यम से रखा जाता है तो यह निश्चित रूप से रद्द कर दिया जाएगा.''



  • Aug 08, 2024 13:26 IST

    वक्फ बिल धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन: वेणुगोपाल 

    कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल पर आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये संविधान से मिली धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. यह बिल फंडामेंटल राइट्स पर वार है. उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या अयोध्या के मंदिर में कोई नॉन हिंदू है. क्या किसी मंदिर की कमेटी में किसी गैर हिंदू को रखा गया. उन्होंने कहा कि यह वक्फ भी एक धार्मिक संस्था की तरह है. इस तरह से समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. 



  • Aug 08, 2024 12:35 IST

    लोकसभा में दोपहर एक बजे पेश होगा वक्फ बिल 

    लोकसभा में दोपहर एक बजे वक्फ बिल पेश हो रहा है. स्पीकर ओम बिरला के अनुसार, बिल पर शून्यकाल के बाद एक बजे चर्चा करेंगे. अभी शून्यकाल की डिमांड है.

     



  • Aug 08, 2024 12:29 IST

    सुरजेवाला ने कसा तंज, कहा-विनेश को दिलाएं न्याय

    कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, मोदीजी अगर यूक्रेन की लड़ाई रुकवा सकते हैं तो आप विनेश फोगाट को भी न्याय दिलवाइए. हरियाणा के सीएम पैसे देने की बात कर रहे हैं। वे पूछना चाहते हैं कि आखिर कितने पैसे चाहिए सीएम को? संसद में कल खेल मंत्री पैसे गिना रहे ज पैसे गिना रहे थे. जनता आपको पैसे दे देगी. लेकिन विनेश को न्याय तो दिलवाइए.



  • Aug 08, 2024 12:14 IST

    आसन से उठकर चले गए जगदीप धनखड़ 

    जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय लोकतंत्र की परंपरा को कुठाराघात करना, ये अमर्यादित आचरण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि  ये चुनौती मुझे नहीं, सभापति के पद को दी जा रही है. इस तरह की चुनौती इसलिए दी जा रही है, इसकी वजह है जो शख्स इस पद पर बैठा है वह इसके लायक नहीं है. मुझे हाउस का समर्थन मिलना चाहिए. उतना नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रयास में किसी तरह की कोई कमी नहीं की है. सदन में कई वरिष्ठ सदस्य हैं. इसका सम्मान करता हूं. अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं, आज जिस तरह का व्यवहार हो रहा है. कुछ वक्त के लिए यहां बैठने में वे सक्षम नहीं पा रहे हैं. मैं दुखी मन से. इस के बाद वे सभापति आसन से उठकर चले गए.



  • Aug 08, 2024 12:06 IST

    वक्फ बिल पर क्या बोले कार्ति चिदंबरम 

    कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने वक्फ बिल कहा कि भाजपा ये झूठ बोल रही है कि विपक्ष से चर्चा हुई थी. अगर ऐसा किया है तो इसके मिनट्स रखने चाहिए. भाजपा को बेरोजगारी पर फोकस करने की आवश्यकता हैै. उनकी प्राथमिकताएं सही नहीं हैं. कांग्रेस इसके विरोध में खड़ी है. इसे सलेक्ट कमेटी को भेजा जाना था.



monsoon session bills newsnationlive Newsnationlatestnews Monsoon Session 2024 parliament session 2024 live
      
Advertisment