/newsnation/media/media_files/2026/01/28/president-murmu-at-parliament-2026-01-28-11-38-50.jpg)
संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन Photograph: (Sansad TV)
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: संसद का बजट सत्र आज (बुधवार, 28 जनवरी, 2026) से शुरू हो गया. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों- राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. बता दें कि कल यानी गुरुवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.
1 फरवरी को पेश किया जाएगा देश का बजट
इस बार बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा. इस सत्र में कुल 30 बैठकें होंगी. 28 जनवरी से 1 फरवरी तक कोई शून्यकाल नहीं होगा. रविवार यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी. ये उनका लगातार नौवां बजट होगा. भारत के संसदीय इतिहास में ये पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा. बजट सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, जिसके लिए लोकसभा में 2 से 4 फरवरी तक तीन दिन तय किए गए हैं.
विपक्ष ने की इन मुद्दों पर चर्चा की मांग
वहीं मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने बजट सत्र के दौरान 'विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम' और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की, जिसे सरकार ने अस्वीकार कर दिया. ऐसे में बजट सत्र के दौरान विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर हंगामा कर सकता है.
- Jan 28, 2026 13:41 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित
संसद का बजट सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो गया. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुई. राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बता दें कि कल सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा.
- Jan 28, 2026 12:51 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही सरकार', संसद में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि आत्मनिर्भर जीवन जिए बिना स्वतंत्रता अधूरी है. भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मेरी सरकार निरंतर और ठोस कदम उठा रही है. आज 'मेक इन इंडिया' की सोच से निर्मित उत्पाद विश्व भर के विभिन्न बाजारों तक पहुंच रहे हैं."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "Gurudev Rabindranath Tagore had said that independence is incomplete until a self-reliant life is lived. Towards making India 'aatmanirbhar', my government is making continuous and concrete steps. Today, the products made… pic.twitter.com/MDqRvzDj0M
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 12:49 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: वह दिन दूर नहीं जब देश से पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा नक्सलवाद- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार की नीतियों के अनुरूप, सुरक्षा बलों ने माओवादी आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. वर्षों से देश के 126 जिलों में भय और अविश्वास का माहौल था. माओवादी विचारधारा ने कई पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया था. इससे युवाओं, आदिवासियों और दलितों को सबसे अधिक कष्ट सहना पड़ा. आज माओवादी आतंक की चुनौती केवल 8 जिलों तक सीमित है. इनमें से 3 जिले गंभीर रूप से प्रभावित हैं. इस एक वर्ष में, माओवादियों से जुड़े लगभग 2000 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके साथ ही लाखों नागरिकों के जीवन में शांति लौट आई है. वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश से माओवादी आतंक पूरी तरह समाप्त हो जाएगा."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "In line with the policies of my Government, security forces have taken decisive action against Maoist terror. For years, there was fear and distrust in 126 districts of the country. Maoist ideology pushed the future of… pic.twitter.com/cJVGjbeoGy
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 12:39 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑपरेशन सिंदूर और सशस्त्र बलों के जवानों की वीरता का किया जिक्र
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "श्री गुरु तेग बहादुर जी ने हमें सिखाया है 'भय कहूं को देत नेहन नेहन भय मानत आन'. इसका अर्थ है कि हमें न तो किसी को डराना चाहिए और न ही किसी से डरना चाहिए. इसी निडर मन और भावना के साथ हम देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं. भारत ने सिद्ध किया है कि शक्ति का प्रयोग जिम्मेदारी और बुद्धिमत्ता के साथ किया जा सकता है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से दुनिया ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता देखी. अपने संसाधनों से हमारे देश ने आतंकवाद के गढ़ों को नष्ट किया. मेरी सरकार ने यह कड़ा संदेश दिया है कि भारत पर होने वाले सभी हमलों का जवाब मजबूत और निर्णायक होगा. सिंधु जल संधि को स्थगित रखा गया है, और यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई का एक हिस्सा है. देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मिशन सुदर्शन चक्र पर भी काम चल रहा है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "Sri Guru Tegh Bahadur Ji taught us 'bhay kahun ko deit nehn nehn bhay manat aan'. It means we should neither scare someone nor be scared of someone. With this fearless mind and spirit, we can ensure the country's security.… pic.twitter.com/P1oCeNDVqr
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 12:37 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: राष्ट्रपति मुर्मू ने महिलाओं की उपलब्धियों का किया जिक्र
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "मेरी सरकार की प्रगतिशील सोच और नीतियों के फलस्वरूप, देश के हर महत्वाकांक्षी क्षेत्र में महिलाओं ने तेजी से प्रगति की है. इसी दिशा में कुछ महीने पहले देश ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से महिला कैडेटों का पहला बैच उत्तीर्ण हुआ. इससे यह विश्वास और भी मजबूत हुआ है कि देश के विकास और सशक्तिकरण में 'नारी शक्ति' सर्वोपरि है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "As a result of the progressive mindset and policies of my Government, women have gone ahead rapidly in every ambitious area of the country. In this direction, a few months back, the country achieved another major milestone… pic.twitter.com/Hvdx5I4ynW
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 12:34 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: नए सुधार से गांवों में मिलेगी 125 दिनों के रोजगार की गारंटी- राष्ट्रपति
राष्ट्रपित मुर्मू ने कहा कि, "ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास के लिए विकसित भारत-ग्राम विकास कानून बनाया गया है. इस नए सुधार से गांवों में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी मिलेगी." एनडीए-भाजपा सांसदों ने तालियां बजाकर अपनी सराहना व्यक्त की, वहीं विपक्षी सांसद खड़े होकर विरोध जताते हुए कानून को वापस लेने की मांग करने लगे.
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "For employment and development in rural areas, Viksit Bharat-G RAM G law has been formed. With this new reform, there will be 125 days of employment guarantees in villages..."
— ANI (@ANI) January 28, 2026
As the NDA-BJP MPs thump their tables in… pic.twitter.com/hFzUYYoept - Jan 28, 2026 12:32 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: लगभग 95 करोड़ भारतीयों को मिला सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ- राष्ट्रपति
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि, "मेरी सरकार दलितों, पिछड़ों, आदिवासी समुदाय और सभी के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. 'सबका साथ सबका विकास' का दृष्टिकोण हर नागरिक के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. 2014 की शुरुआत में, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं केवल 25 करोड़ नागरिकों तक ही पहुंच पाई थीं. सरकार के प्रयासों से अब लगभग 95 करोड़ भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल रहा है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "My Government is working for Dalits, the backwards, tribal community and everyone with complete sensitivenss. The vision of Sabka Saath Sabka Vikas is becoming a positive impact on the lives of every citizen. At the… pic.twitter.com/S6NvgrnaVL
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 12:15 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: पिछले एक दशक में 25 करोड़ नागरिक गरीबी से बाहर निकल: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, "बाबासाहेब अंबेडकर ने हमेशा समानता और सामाजिक न्याय पर जोर दिया. हमारा संविधान भी हमें इसी के लिए प्रेरित करता है. देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अपने सभी अधिकार मिलने चाहिए. मेरी सरकार सच्चे सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है. परिणामस्वरूप, पिछले एक दशक में 25 करोड़ नागरिक गरीबी से बाहर निकल चुके हैं. सरकार के तीसरे कार्यकाल में गरीबों को और सशक्त बनाने के अभियान को और भी तेजी से आगे बढ़ाया गया है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "Babasaheb Ambedkar always laid emphasis on equality and social justice. Our Constitution too inspires us for the same. Every citizen of the country should get their full rights without any discrimination. My Government is… pic.twitter.com/lxhvdqnAYT
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 11:50 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'पिछले एक दशक में भारत ने हर क्षेत्र में मजबूत की अपनी नींव', संसद के संयुक्त सत्र में बोलीं राष्ट्रपति मुर्मू
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "वर्ष 2026 के साथ हमारा देश इस शताब्दी के दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. भारत के लिए, इस शताब्दी के पहले 25 वर्षों का अंत कई सफलताओं, गौरवपूर्ण उपलब्धियों और असाधारण अनुभवों से भरा रहा है. पिछले 10-11 वर्षों में, भारत ने हर क्षेत्र में अपनी नींव मजबूत की है. यह वर्ष विकसित भारत की ओर हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण आधार है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "With the year 2026, our nation has entered the second stage of this century. For India, the end of the first 25 years of this century has been filled with several successes, proud achievements and extraordinary… pic.twitter.com/x4M1i9T5OR
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 11:36 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'जब देश पूर्वजों के योगदान को याद करता है, तो नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा', राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "देश ने श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को याद किया. सरदार पटेल की 150वीं जयंती से संबंधित कार्यक्रमों ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को और मजबूत किया. पूरे देश ने देखा कि भारत रत्न भूपेन हजारिका की जयंती समारोह ने देश को संगीत और एकता की भावना से भर दिया. जब देश अपने पूर्वजों के योगदान को याद करता है, तो नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है, जिससे 'विकसित भारत' की ओर हमारी यात्रा और भी तेज हो जाती है."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "The country celebrated the 350th Shaheedi Diwas of Sri Guru Tegh Bhadur Ji. During the 150th birth anniversary of Birsa Munda, the entire country paid him tribute and remembered his tribute to the tribal community. The… pic.twitter.com/hBffOj8Vq7
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 11:31 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: बीता साल भारत की तीव्र प्रगति और विरासत के उत्सव के रूप में रहा यादगार: राष्ट्रपति मुर्मू
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधति करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि, "संसद के इस सत्र को संबोधित करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. पिछला वर्ष भारत की तीव्र प्रगति और विरासत के उत्सव के रूप में यादगार रहा. पूरे देश में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. नागरिक बंकिम चंद्र चटर्जी को उनकी इस महान प्रेरणा के लिए नमन कर रहे हैं. मैं सभी सांसदों को बधाई देती हूं कि संसद में इस विषय पर विशेष चर्चा की गई."
#WATCH | Budget session | President Droupadi Murmu says, "I am delighted to be addressing this session of the Parliament. Last year was memorable as the festival of India's rapid progress and heritage...150 years of Vande Mataram is being celebrated across the country. The… pic.twitter.com/jSS5qXF3Nr
— ANI (@ANI) January 28, 2026 - Jan 28, 2026 11:05 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: संसद का बजट सत्र शुरू, दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं राष्ट्रपति मुर्मू
संसद का बजट सत्र शुरू हो गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रही हैं.
- Jan 28, 2026 09:38 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: खालिदा जिया के श्रद्धांजलि संदेश के साथ शुरू होगी संसद की कार्यवाही
संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद की कार्यवाही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के श्रद्धांजलि संदेश के साथ शुरू होगी. बता दें कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन 80 वर्ष की उम्र लंबी बीमारी के बाद 30 दिसंबर, 2025 को हुआ था.
- Jan 28, 2026 09:31 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: सरकार ने विपक्षी दलों से मांगा सहयोग
बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. बजट सत्र का पहला चरण केंद्रीय बजट 2026-27 से जुड़े फाइनेंशियल कामकाज और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए निर्धारित किया गया है. जबकि सत्र के दूसरे चरण में जरूरी विधायी और दूसरे कामकाज किए जाएंगे. मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए विपक्षी पार्टियों से सहयोग मांगा. इस दौरान विपक्षी दलों ने उन मुद्दों पर बात की जिन्हें वे सदन में उठाना चाहते हैंं.
- Jan 28, 2026 09:17 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के साथ होगी बजट सत्र की शुरुआत
बजट सत्र की आज से शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. इससे पहले मंगलवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू कुछ विपक्षी नेताओं द्वारा सत्र के लिए विधायी एजेंडा साझा नहीं किए जाने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि, "यह साल का पहला सत्र है. आम तौर पर सरकारी कामकाज की सूची राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद साझा की जाती है, हालांकि मैं सूची साझा करने के लिए तैयार हूं, मैंने अधिकारियों को ऐसा करने के लिए भी कहा है." उन्होंने कहा कि यह कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है, हमारा मकसद सदन को सुचारु रूप से चलाने पर ध्यान केंद्रित करना है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us