/newsnation/media/media_files/2026/01/29/nirmala-sitharaman-economic-survey-2026-01-29-12-34-32.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Photograph: (Sansad TV)
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. जिस पर गहन चर्चा होगी. बता दें कि संसद का बजट सत्र कल यानी बुधवार (28 जनवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से शुरू हुआ. इस दौरान राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष की भी प्रतिक्रियाएं आईं. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान सभी सांसदों से 'विकसित भारत' के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करने का भी आह्वान किया.
1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट
बता दें कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री 1 फरवरी यानी रविवार को देश का बजट पेश करेंगी. भारतीय संसद के इतिहास में ये पहली बार होगा जब केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा. उसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी.
- Jan 29, 2026 12:46 IST
Economic Survey 2026 Live: स्वदेशी निर्माण पर जोर, निर्माण लागत घटाने के लिए बनाई जाएंगी नीतियां- आर्थिक सर्वेक्षण
आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने स्वदेशी निर्माण पर जोर दिया है साथ ही उसे जरूरी और अनिवार्य बताया गया. सरकार ने कहा है कि निर्माण की लागत घटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नीतियां बनाना आवश्यक है.
- Jan 29, 2026 12:44 IST
Economic Survey 2026 Live: घरेलू वृद्धि को प्राथमिकता देने की जरूरत: आर्थिक सर्वे
लोकसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि, 'अनिश्चित वैश्विक माहौल में भारत को घरेलू वृद्धि को प्राथमिकता देने की जरूरत है. इसके लिए वित्तीय सुरक्षा उपायों और नकदी पर अधिक जोर देने की जरूरत है. यूरोप के साथ मुक्त व्यापार समझौता (FTA) मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता, निर्यात और रणनीतिक क्षमता को मजबूत करेगा. व्यापार समझौतों की पूरी क्षमता का लाभ उठाने के लिए भारत को प्रतिस्पर्धी उत्पादन की जरूरत है.' आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, विदेशी पूंजी प्रवाह में कमी के कारण रुपये पर प्रतिकूल असर, भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन बीते वर्ष कमजोर रहा है.
- Jan 29, 2026 12:41 IST
Economic Survey 2026 Live: वित्त वर्ष 2027 में जीडीपी 6.8-7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. जिसमें वित्त मंत्री ने बताया कि, भारत ने मजबूत ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखा है. वित्त वर्ष 2026-27 में देश की अर्थव्यवस्था के 6.8-7.2 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान है. जो मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए ग्रोथ रेट के अनुमान 7.4 प्रतिशत से थोड़ा कम है.
- Jan 29, 2026 12:38 IST
Economic Survey 2026 Live: वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण
लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे, वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग का इकोनॉमिक डिवीजन तैयार करता है.
- Jan 29, 2026 12:17 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: प्रश्नकाल के बाद लोकसभा की कार्यवाही रविवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हंस द्वार से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का जिक्र किया. साथ ही भारत-ईयू के बीच हुए फ्री ट्रेड डील का भी जिक्र किया. इसके बाद लोकसभा में प्रश्नकाल चला और उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को 1 फरवरी यानी रविवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
- Jan 29, 2026 11:14 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'आज प्राथमिकता व्यवधान नहीं, समाधान है', बजट से पहले बोले पीएम मोदी
पीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज जिस प्रकार से देश आगे बढ़ रहा है, आज समय व्यवधान का नहीं है, आज समय समाधान का है. आज प्राथमिकता व्यवधान नहीं है, आज प्राथमिकता समाधान है. आज भूमिका व्यवधान का रोना रोने का नहीं है, आज भूमिका समाधान ढूंढने और उन्हें जमीन पर उतारने का है.
- Jan 29, 2026 11:07 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'सरकार ने लास्ट माइल डिलिवरी पर बल दिया', मीडिया को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, "कोई हमारी कितनी भी आलोचना करे, लेकिन एक बात हर कोई कहता है कि सरकार ने लास्ट माइल डिलिवरी पर बल दिया है योजना फाइल तक नहीं, लाइफ तक पहुंचाने का प्रयास रहता है. इसी परंपरा को हम रिफॉर्म एक्सप्रेस में नेक्स्ट जेनरेशन के रिफॉर्म में आगे बढ़ाने वाले हैं."
- Jan 29, 2026 11:05 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म बनी सरकार की पहचान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, देश का ध्यान बजट की तरफ होना बहुत स्वाभाविक है, लेकिन इस सरकार की पहचान रही है- रिफॉर्म, परफॉर्म एंड ट्रांसफॉर्म. अब तो हम रिफॉर्म एक्सप्रेस पर तेज गति से चल पड़े हैं. देश लंबे समय से चलती आ रही समस्याओं के दौर से निकलकर लंबे समय तक के समाधान के रास्ते पर चल पड़ा है. इससे दुनिया का हमपर भरोसा और उनकी उम्मीद दृढ़ हो रही है.
- Jan 29, 2026 11:04 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: भारत के लिए खुला बहुत बड़ा बाजार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, जब भारत-यूरोपियन यूनियन के बीच मदर ऑफ ऑफ डील जैसा समझौता हुआ तो मेरे देश के मैन्युफैक्चरर्स के लिए बहुत बड़ा बाजार खुल गया. अब बहुत सस्ते में मेरा माल पहुंच जाएगा. ऐसी सोच नहीं रखें बल्कि क्वॉलिटी पर ध्यान दें. पीएम मोदी ने कहा कि, बाजार अगर खुला है तो क्वॉलिटी के दम पर ईयू के 27 देशों से सिर्फ पैसे नहीं कमाएंगे बल्कि वहां के खरीदारों का दिल भी जीत लेंगे. इसका उनके मन-मस्तिष्क पर दशकों तक गहरा असर रहेगा.
- Jan 29, 2026 10:59 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: भारत-EU का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भारत के युवाओं के उज्जवल भविष्य की झलक- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये इस शताब्दी के दूसरे क्वार्टर का ये पहला बजट आ रहा है और वित्त मंत्री निर्मला जी देश की पहली वित्त मंत्री ऐसी हैं महिला वित्त मंत्री ऐसी हैं जो लगातार नौवीं बार देश के संसद में बजट प्रस्तुत करने जा रही हैं ये अपने आप में एक गौरव पल के रूप में भारत के संसदीय इतिहास में रजिस्टर हो रहा है. पीएम ने कहा कि आत्मविश्वास भरा हिंदुस्तान आज विश्व के लिए आशा की किरण भी बना है आकर्षण का केंद्र भी बना है. इस क्वार्टर के प्रारंभ में ही भारत और यूरोपीय संघ का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट आने वाली दिशाएं कितनी उज्जवल हैं भारत के युवाओं का भविष्य कितना उज्जवल है उसकी एक झलक है.
- Jan 29, 2026 10:52 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का शुरू हो रहा महत्वपूर्ण दौर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, सत्र के शुरू में ही और 2026 के शुरू में ही राष्ट्रपति ने सांसदों से जो अपेक्षाएं व्यक्त की हैं उन्होंने बहुत ही कम शब्दों में राष्ट्र के मुखिया के रूप में जो भावनाएं व्यक्त की हैं मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सांसदों ने उसे गंभीरता से लिया ही होगा. ये सत्र अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र होता है ये बजट सत्र है 21वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है. ये दूसरे चौथाई का प्रारंभ हो रहा है और 2047 विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ये महत्वपूर्ण 25 वर्ष का दौर आरंभ हो रहा है.
- Jan 29, 2026 10:44 IST
Parliament Budget Session 2026 LIVE Updates: 'राष्ट्रपति का संबोधन 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के हंस द्वार से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कल राष्ट्रपति का उद्बोधन 140 करोड़ देशवासियों के आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति था. 140 करोड़ देशवासियों के पुरुषार्थ का लेखाजोखा था और 140 करोड़ देशवासी उसमें युवा ज्यादातर युवा उनके एक्सप्रेशन को रेखांकित करने का बहुत ही सटीक उद्भोधन. सभी सांसदों के लिए कई मार्गदर्शक बातें भी राष्ट्रपति ने सदन में सबके सामने रखी.
- Jan 29, 2026 09:28 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: बजट सत्र के पहले चरण संसद में क्या-क्या होंगे काम?
संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को हुई. 1 फरवरी को वित्त मंत्री देश का बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का आयोजन दो चरण में किया जाएगा. इस चरण में सरकार का ज्यादातर फोकस 2026-27 के केंद्रीय बजट से जुड़े वित्तीय कामों पर रहेगा. इसके साथ ही बजट पेश होने के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. जबकि बजट सत्र के दूसरे चरण में जरूरी विधायी काम और बाकी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
- Jan 29, 2026 09:23 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: सुबह 10 बजे पीएम मोदी का संसद परिसर के हंस द्वार पर संबोधन
बजट सत्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर के हंस द्वार पर मीडिया को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये संबोधन सुबह 10 बजे होगा. इस दौरान पीएम मोदी सत्र के एजेंडा और सरकार की प्राथमिकताओं के संकेत देंगे.
- Jan 29, 2026 09:19 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: बजट में कर दाताओं को मिलेगी राहत या टूटेंगी उम्मीदें
एक फरवरी को पेश होने वाले बजट में कर दाताओं की उम्मीदें टूट सकती है. दरअसल, सरकार से इस बार के बजट में किसी बड़े टैक्स कट की उम्मीद को व्यावहारिक नहीं माना है. दरअसल, सरकार पिछले बजट में कर दाताओं को कई राहत दे चुकी है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार इस बार उन फैसलों के असर को परखना चाहेगी और देखेगी कि राजस्व और अर्थव्यवस्था पर उनका क्या प्रभाव पड़ा है. इसलिए माना जा रहा है कि टैक्स स्लैब में कटौती का अनुमान नहीं है.
- Jan 29, 2026 09:16 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम- राष्ट्रपति मुर्मू
बुधवार को बजट सत्र की शुरुआती के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि, भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश बन गया है. उन्होंने कहा कि, "एक दशक पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे. आज लगभग दो लाख स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से लगभग पचास हजार नए स्टार्टअप सिर्फ पिछले साल ही पंजीकृत हुए हैं." इसके साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि, भारत के स्टार्टअप नेटवर्क में 20 लाख से अधिक युवा काम कर रहे हैं और इनमें से 45 प्रतिशत स्टार्टअप में कम से कम एक महिला निदेशक शामिल है.
- Jan 29, 2026 08:40 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: बजट में रक्षा क्षेत्र में FDI में हो सकती है बढ़ोतरी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार के देश का बजट पेश करेंगी. इस बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को और उदार बनाने की योजना है. शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक, आगामी बजट में मौजूदा लाइसेंस प्राप्त रक्षा निर्माताओं के लिए 'स्वचालित मार्ग' के तहत एफडीआई सीमा में बढ़ोतरी हो सकती है. जिसमें 74 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव शामिल है.
- Jan 29, 2026 08:23 IST
Parliament Budget Session 2026 Live Updates: संसद में आज पेश किया जाएगा आर्थिक सर्वेक्षण
संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है. बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद के पटल पर रखेंगी. बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us