राजा रघुवंशी की हत्या पर Pandit Pradeep Mishra ने जताया दुख, सोनम का जिक्र करके लोगों से की ये अपील

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के मामले में कथावाचक Pandit Pradeep Mishra ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों से एक अपील की है. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं…

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी के मामले में कथावाचक Pandit Pradeep Mishra ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लोगों से एक अपील की है. उन्होंने क्या कहा, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pandit Pradeep Mishra reacts on Sonam Raghuwanshi and Raja Raghuwanshi

Pandit Pradeep Mishra

सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का मामला इन दिनों छाया हुआ है. ये केस लगातार सोशल मीडिया, अखबार और टीवी में सुर्खियां बटोर रहा है. हर घर में इस बारे में चर्चा हो रही है. बता दें, सोनम ने हनीमून के लिए मेघालय की टिकट करवाई. दोनों साथ में हनीमून पर थे. इसी दौरान, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी. हालांकि, सोनम अब पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस उसे लेकर शिलॉन्ग जा रही है. 

Advertisment

मामले में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी कथा में व्यासपीठ से लोगों से एक अपील की है. उन्होंने मामले में क्या कहा, आइये जानते हैं…

आज के जमाने में हम आपसे निवेदन करेगे कि आप अपने बच्चों को डिग्रियां दिलाओ, खूब दिलाओ, मना नहीं है लेकिन बच्चों को डिग्रियों के साथ संस्कार जरूर दिलाओ. ये बहुत जरूरी हो गया है. आज के जमाने में इतना विचित्र काम चल रहा है कि शादी करने से बारे में भी 50 बार सोचना पड़ रहा है कि लड़की अच्छी है या नहीं है या लड़का श्रेष्ठ है या फिर नहीं है.  अभी की हालात देख कर तो लोग हनीमून भी नहीं जाएंगे. विचार करिए. आज न्यूज चल रही है, उसके अनुसार तो पति-पत्नी घूमने गए, वहां कौन किसकी सुपारी दे रहा है, कौन किसे मरवा दे रहा है, पता ही नहीं चल रहा है. शादी के लिए भी बहुत सोचना पड़ रहा है. इसलिए मैं आपसे निवेदन करुंगा कि अपने बेटों को अपनी बेटियों को कितनी भी डिग्री दिलवाओ लेकिन एक संस्कार की डिग्री भी उन्हें जरूर दिलवाओ. अपने घर के संस्कारों से उन्हें जोड़ो. पंडित प्रदीप मिश्रा ने ये बातें बहुत ही इमोशनल होकर कही. समाज में फैल रही इस गंदगी पर उन्होंने दुख जताया. 

ये भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder: सोनम ने आखिरी बार सास से की थी बात, जानें राजा के मर्डर से पहले दोनों के बीच क्या बातें हुईं

ऐसे पकड़ाई सोनम रघुवंशी

सोनम आठ और नौ जून की मध्य रात को शिलॉन्ग से 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली. वह बदहवास थी. ढाबे वाले से उसने अपने भाई को फोन किया. पुलिस को जैसे ही सोनम की सूचना मिली, वैसे ही वे मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया. 

ये भी पढ़ें- न रात भर खाया न कुछ बोला, सिर्फ एक ही चीज बोलती रही सोनम रघुवंशी; फ्लाइट से इतने बजे जाएगी कोलकाता

 

pandit pradeep mishra Pradeep Mishra Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case
      
Advertisment