Sanatan Hindu Ekta Yatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकल रही है. शनिवार सुबह फरीदाबाद में प्रवेश हुई. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे. बागेश्वर धाम प्रमुख की यात्रा के वजह से सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता की गई है. निगम ने सड़कों को अच्छी तरह से साफ की है. दशहरा मैदान पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गई है. लोग जयकरे लगा रहे हैं.
भारत एक हिंदू राष्ट्र बनेगा: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये अच्छी बात है कि विभिन्न क्षेत्र के लोग इसमें भाग ले रहे हैं. राष्ट्र एकजुट हो रहा है. हिंदू जाग रहा है. हिंदू अब सड़कों पर आ रहा है. भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. जातिवाद से भारत मुक्त होगा. राष्ट्रवाद की विचारधारा प्रबल होगी.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से न्यूनजनेशन ने भी खास बातचीत की. बातचीत जानने के लिए देखें पूरी वीडियो…