Pakistanis Leaving India : अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की भीड़, भारत छोड़ने की अखिरी तारीख आज

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों को भी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द देश से बाहर भेजने के लिए कहा है. भारत छोड़ने की मियाद पूरी होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों को भी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द देश से बाहर भेजने के लिए कहा है. भारत छोड़ने की मियाद पूरी होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pakistanis Leaving India : पहलगाम में आतंकवादी भेजकर पाकिस्तान ने बड़ी गलती कर दी. आतंक के खिलाफ भारत पहले से गुस्से में था और पहलगाम हमले ने पानी सिर से ऊपर कर दिया. अब भारत सख्त एक्शन की तैयारी में है और भारत में रहने वाले पाकिस्तानी वापस जा रहे हैं. अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की लाइन लगी हुई है. भारत में रहकर मौज कर रहे पाकिस्तानी लौटना तो नहीं चाहते, लेकिन मुनीर और शाहबाज की गलती की सजा भुगत रहे हैं. देखिए रिपोर्ट-

Advertisment

अटारी बॉर्ड लगी लोगों की भीड़

जब सिर से पानी ऊपर चला जाता है तो फिर ऐसा ही होता है. कल तक पाकिस्तानी यहां रह रहे थे. अब उन्हें भागना पड़ रहा है. अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने वाले लोगों की भीड़ लगी है. 24 घंटे का वक्त है अगर वापस नहीं गए तो फिर जेलों की रोटी खानी पड़ सकती है. एक ने बताया कि बहुत दुख हुआ उसका लेकिन मैं भी यहां की बेटी हूं लेकिन मेरी शादी उधर हुई है. कुछ नहीं कह सकती दुख तो बहुत है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के तेवर सख्त हैं. आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए बड़े ऑपरेशन की तैयारी है. बहुत जुल्म हुआ बेचारे किसी का बाप था, किसी की किसी की बहन थी, किसी का शौहर था इंसान था. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत ने सीधे शब्दों में भारत छोड़ने के लिए कह दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों को भी पाकिस्तानी नागरिकों को जल्द देश से बाहर भेजने के लिए कहा है. भारत छोड़ने की मियाद पूरी होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. इसीलिए भारत में चैन से वक्त गुजार रहा हर पाकिस्तानी अटारी बॉर्डर की तरफ भाग रहा है.

Attari border Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Kashmir Pahalgam Terror Attack Pakistanis Leaving India
      
Advertisment