भारत-पाकिस्तान सरहद की बी.ओ.पी वधाई चीमा पर सोमवार को बीएसएफ के जवानों की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी धुसपैठिए को ढेर कर दिया. यह पाकिस्तानी घुसपैठिया भारतीय सीमा में दाखिल हो रहा था जहां बीएसएफ की तरफ से उसे रुकने के लिए कहा गया. लेकिन वह नहीं रुका. इसके बाद बीएसएफ के जवानों की तरफ से गोली चलाई गई. इसमें पाकिस्तानी घुसपैठियां मारा गया. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे अजनाला के सिविल अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है.
पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा शामिल
बीएसएफ भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीएम सुरक्षा तय करती है. इसमें पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी सीमा शामिल है. पठानकोट जैसे संवेदनशली क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं पहले भी दिखाई दी है. इससे सुरक्षा बल हमेशा अलर्ट रहते हैं. इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारतीय सुरक्षा बल किसी भी संभावित खतरे को रोकने में सक्षम हैं. सुरक्ष एजेंसी पता लगा रही हैं कि घुसपैठ का मकसद क्या था. कहीं किसी बड़े आतंकी साजिश का यह हिस्सा तो नहीं था.
एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया
अधिकरियो का कहना है कि मरने की पहचान की जा रही है. इस दौरान बीएसएफ ने तय किया है कि वह इस मुद्दे को पाकिस्तानी रेंजर्स के समझ रखेंगे. सीमाओं की सुरक्षा को लेकर वे किसी तरह की लापरवाही को नहीं सहेंगे. लापरवाही को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने को कहा गया है. इस घसपैठ को गहरी साजिश बताया जा रहा है. सीमा इस तरह की घटनाओं में तेजी देखने को मिली है.अकसर घुसपैठिये के तौर पर बड़ी साजिश रची जा रही है. अब कई घुसपैठ नाकाम हो रही हैं. ऐसे में पाकिस्तान अब नए-नए पैतरे अपना रहा है. संदिग्ध के सामानों को पहुंचाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. इसके साथ आईएसआई लगातार साजिश रच रही है कि वह सीमा पर तनाव बनाकर रखे.