Pakistan Water Crisis
Pakistan Water Crisis: ऑपरेशन सिंदूर ने भी दुनिया के सामने उसे पानी-पानी कर दिया है और अब पाकिस्तान में वाकई पानी पर आग लगी हुई है. अपनी करतूतों की वजह से यह मुल्क एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है.
भारत की वाटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के हेड मारला डैम में पानी का प्रवाह बंद हो गया है. पाक के कई शहरों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है. सिंधु का पानी रोकने से बौखला गया है. पाकिस्तान पाकिस्तानी जनरल शमशाद मिर्जा ने गीदड़ भबकी दी है पानी रोकने के फैसले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. आपको बता दें भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. इन दिनों पाकिस्तान का हलक सूख रही है. वहां पानी के लिए बगावत की आग भड़की हुई है. दरअसल, पाकिस्तान पर दो तरफा वाटर स्ट्राइक हुई है. भारत ने सिंधु जल संधि समझौता स्थगित करके रखा और अफगानिस्तान ने पानी रोक दिया.
ऑपरेशन सिंदूर पड़ा पाकिस्तान पर भारी
अब पाकिस्तानी हुक्मरान और वहां की सेना पानी के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रही है. आतंक को पालने वाले पाकिस्तान की आंखों में तो पानी नहीं बचा है. ऑपरेशन सिंदूर ने भी दुनिया के सामने उसे पानी-पानी कर दिया है और अब पाकिस्तान में वाकई पानी पर आग लगी हुई है. अपनी करतूतों की वजह से यह मुल्क एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है. पानी के लिए पाकिस्तान के शहर-शहर में हाहाकार मचा हुआ है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही पाकिस्तान के ऊपर वाटर स्ट्राइक कर रखा है. भारत उसे आतंकी हरकतों की सजा दे रहा है. सिंधु जल समझौता अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और पाकिस्तानियों को इसकी कीमत समझ आ रही है. भारत से निकलने वाली नदियों के भरोसे ही पाकिस्तान की अब तक दाल रोटी चल रही थी. लेकिन भारत ने इन नदियों के प्रवाह को रोकने का फैसला किया.
भारत पर हाइड्रो टेररिज्म का आरोप
पाकिस्तान में संकट की लपटें उठ गईं. इन तस्वीरों को देखने के बाद पाकिस्तानी नेताओं और वहां की सेना की हलक सूख गई है. पाकिस्तान का नया नवेला फील्ड मार्शल बना आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर आतंकी अपने पाप को छिपाने के लिए भारत पर हाइड्रो टेररिज्म का आरोप लगा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मार खाने के बावजूद असीम मुनीर इस पानी में भी कश्मीर की साजिश घोलने से बाज नहीं आ रहा.