Pakistan Water Crisis: भारत के इस एक्शन ने निकाला पाकिस्तान का दम, बूंद-बूंद पानी को तरस रहा PAK

Pakistan Water Crisis: ऑपरेशन सिंदूर ने भी दुनिया के सामने उसे पानी-पानी कर दिया है और अब पाकिस्तान में वाकई पानी पर आग लगी हुई है. अपनी करतूतों की वजह से यह मुल्क एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है.

Pakistan Water Crisis: ऑपरेशन सिंदूर ने भी दुनिया के सामने उसे पानी-पानी कर दिया है और अब पाकिस्तान में वाकई पानी पर आग लगी हुई है. अपनी करतूतों की वजह से यह मुल्क एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

भारत की वाटर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के हेड मारला डैम में पानी का प्रवाह बंद हो गया है. पाक के कई शहरों में पीने के पानी की किल्लत हो रही है. सिंधु का पानी रोकने से बौखला गया है. पाकिस्तान पाकिस्तानी जनरल शमशाद मिर्जा ने गीदड़ भबकी दी है पानी रोकने के फैसले को एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा. आपको बता दें भारत की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. इन दिनों पाकिस्तान का हलक सूख रही है. वहां पानी के लिए बगावत की आग भड़की हुई है. दरअसल, पाकिस्तान पर दो तरफा वाटर स्ट्राइक हुई है. भारत ने सिंधु जल संधि समझौता स्थगित करके रखा और अफगानिस्तान ने पानी रोक दिया.

Advertisment

ऑपरेशन सिंदूर पड़ा पाकिस्तान पर भारी

अब पाकिस्तानी हुक्मरान और वहां की सेना पानी के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रही है. आतंक को पालने वाले पाकिस्तान की आंखों में तो पानी नहीं बचा है. ऑपरेशन सिंदूर ने भी दुनिया के सामने उसे पानी-पानी कर दिया है और अब पाकिस्तान में वाकई पानी पर आग लगी हुई है. अपनी करतूतों की वजह से यह मुल्क एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है. पानी के लिए पाकिस्तान के शहर-शहर में हाहाकार मचा हुआ है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही पाकिस्तान के ऊपर वाटर स्ट्राइक कर रखा है. भारत उसे आतंकी हरकतों की सजा दे रहा है. सिंधु जल समझौता अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और पाकिस्तानियों को इसकी कीमत समझ आ रही है. भारत से निकलने वाली नदियों के भरोसे ही पाकिस्तान की अब तक दाल रोटी चल रही थी. लेकिन भारत ने इन नदियों के प्रवाह को रोकने का फैसला किया.

भारत पर हाइड्रो टेररिज्म का आरोप

पाकिस्तान में संकट की लपटें उठ गईं. इन तस्वीरों को देखने के बाद पाकिस्तानी नेताओं और वहां की सेना की हलक सूख गई है. पाकिस्तान का नया नवेला फील्ड मार्शल बना आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर आतंकी अपने पाप को छिपाने के लिए भारत पर हाइड्रो टेररिज्म का आरोप लगा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मार खाने के बावजूद असीम मुनीर इस पानी में भी कश्मीर की साजिश घोलने से बाज नहीं आ रहा.

Pakistan News India vs Pakistan news india pakistan news in hindi Indus Waters Treaty India Pakistan News pakistan water crisis
      
Advertisment