"पाकिस्तान के आतंकी खुद सच्चाई कबूल रहे हैं..." वायरल वीडियो पर पीएम मोदी नेे ली चुटकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से सामने आए एक वीडियो पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैश के आतंकवादियों ने मान लिया है कि भारत के हमले में उनके ठिकाने नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा, "जब पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, तो हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकाने नष्ट कर दिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से सामने आए एक वीडियो पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैश के आतंकवादियों ने मान लिया है कि भारत के हमले में उनके ठिकाने नष्ट हो गए हैं. उन्होंने कहा, "जब पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया, तो हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकाने नष्ट कर दिए.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm  modi

पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (IG)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की आतंकवाद पर दोहरी नीति अब पूरी तरह उजागर हो चुकी है. वजह है जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक कमांडर का बयान, जिसमें उसने माना कि भारत की ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई प्रिसिजन स्ट्राइक में बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकानों और मसूद अजहर के परिवार को निशाना बनाया गया. इस अटैक  में परिवार के कई मेंबर्स खत्म हो गए थे. 

अब भारत घुसकर मारता है

Advertisment

मध्यप्रदेश के धार में पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने अपनी आंखों से देख लिया कि पाकिस्तान के आतंकी खुद सच्चाई कबूल रहे हैं.” “जैश के आतंकियों ने मान लिया कि भारत की स्ट्राइक ने उनके ठिकाने तबाह कर दिए.” “पहलगाम में आतंकियों ने हमला किया था, तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके अड्डे ध्वस्त कर दिए. यही है नया भारत, जिसे किसी न्यूक्लियर धमकी से डर नहीं लगता. घर में घुस कर मारता है भारत. ”

FATE को ये दिखता ही नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि यह स्वीकारोक्ति इस बात का सबूत है कि बहावलपुर आज भी जैश की गतिविधियों का गढ़ है, जबकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों और FATF के सामने लगातार इनकार करता रहा है. 

विकसित भारत और नारी शक्ति पर ज़ोर

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति की नींव नारी शक्ति, युवा और किसान हैं.‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “घर में मां स्वस्थ रहती है तो पूरा परिवार ठीक रहता है. अगर वह बीमार पड़ जाए, तो सब प्रभावित होते हैं.” पीएम ने महिलाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर मुफ्त जांच और दवाइयों का लाभ ज़रूर लें.

पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन

विश्वकर्मा जयंती पर पीएम मोदी ने ‘पीएम मित्रा पार्क’ का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह पार्क कपास उद्योग को मज़बूती देगा, किसानों को सीधा फायदा होगा और युवाओं तथा महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

फिर एक्सपोज हुआ पाकिस्तान 

इससे पहले मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर इलियास कश्मीरी गुस्से में यह स्वीकार करता नजर आया कि 7 मई को भारतीय सेना की मिसाइल स्ट्राइक में बहावलपुर स्थित जैश मुख्यालय और मसूद अजहर के परिवार के लोग मारे गए. उसने दावा किया कि पाकिस्तान की विचारधारा और सीमाओं की रक्षा के लिए जैश दिल्ली, काबुल और कंधार तक लड़ाई लड़ता है. लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय जवाबी कार्रवाई में बहावलपुर में मसूद अज़हर का परिवार “टुकड़े-टुकड़े” हो गया.

ये भी पढ़ें- पीएम विश्वकर्मा के दो साल पूरे: गुजरात के 1.81+ लाख कारीगर सशक्त, अब तक ₹290+ करोड़ का लोन वितरण

PM Narendra Modi pakistan news in hindi Pakistan Newspaper Pakistan News pakistan
Advertisment