/newsnation/media/media_files/2025/05/10/2uaJNYIZm6tY772R24Do.jpg)
India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान से तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल शनिवार की शाम को दोनों देशों के बीच सीजफायर की पुष्टि की गई थी. लेकिन इसके कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की. उन्होंने कहा कि पाकिस्ता ने सीजफायर का घोर उल्लंघन किया है.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "An understanding was reached this evening between the DGMOs of India and Pakistan to stop the military action that was going on for the last few days. For the last few hours, this understanding is being violated by Pakistan.… pic.twitter.com/BNGnyvTnUH
— ANI (@ANI) May 10, 2025
बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान नेे एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया है. समझौते का उल्लंघन करने के बाद भारत की ओर से सख्त चेतावनी दी गई है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि पाकिस्तान सीजफायर वायलेशन जारी रखता है तो इसका गंभीर परिणाम उन्हें भुगतना होगा. भारतीय सेना को इस उल्ल्ंघन और पाकिस्तान की हरकतों से निपटने की खुली छूट दे दी गई है.
क्या बोले विदेश सचिव
भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर इस समझौते का घोर उल्लंघन किया गया है. इसके बाद रात 11 बजे विदेश मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि बीते कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान उल्लंघन कर रहा है. इन हालातों में भारतीय सेना को पूरी छूट है कि वह सीमा अतिक्रमण से अपने हिसाब से निपटे.
विक्रम मिसरी ने ये भी कहा कि इस समझौते का उल्लंघन पाकिस्तान की ओर से हुआ है. उन्होंने श्रीनगर से लेकर सीमा से सटे कई शहरों में हमले किए हैं. मिसरी ने कहा कि सेना इन हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें - India Pakistan Ciesefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर क्यों अहम थी DGMO की भूमिका, मिलता है इतना वेतन