भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस

कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टमस रडार सिस्टम और कई फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया था.

कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टमस रडार सिस्टम और कई फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया था.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
India-pakistan

India-pakistan Photograph: (AI)

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद युद्ध जैसे हालातों में भारतीय हथियारों से थर्राए पाकिस्तान का अब मेड इन चाइना वेपन्स से भरोसा उठता हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी यूएस हथियारों की आस में अब अमेरिका के चक्कर काट रहे हैं. पाकिस्तान के फील्ड मार्शन असीम मुनीर के बाद अब वहां के वायुसेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्दू ने अमेरिका की ऑफिशियल विजिट की है. जानकारों का कहना है कि पाक एयरफोर्स के चीफ का अमेरिका दौरा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए Good News, अब इतना मिलेगा टैक्स बेनिफिट

अमेरिका पहुंचे पाक वायुसेना चीफ

इस क्रम में पाकिस्तान एयर फोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह यात्रा पाकिस्तान-अमेरिकी रक्षा साझेजारी में एक बड़ा आयाम साबित करेगी. पाक वायु सेना के बयान में एयरफोर्स चीफ सिद्धू की अमेरिकी यात्रा की भी जानकारी दी गई,  जिसमें अमेरिकी शीर्ष सैन्य और सियासी नेतृत्व के साथ कई अहम बैठकों की जानकारी साझा की गई. पाक वायु सेना अध्यक्ष ने अपनी पेंटागन यात्रा के दौरान यूएस एयर फोर्स के इंटरनेशनल एफेयर्स के सेक्रेटरी केली एल. सेबोल्ट से भी मुलाकात की. पाकिस्तान एयर फोर्स ने अपने बयान में बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय सैन्य सहयोग, संयुक्त प्रशिक्षण और तकनीकी स्थानंतरण के मुद्दों पर सहमत हुए हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana: क्या जुलाई की इस तारीख को जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? यह रहा अपडेट

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीनी हथियारों ने दिया था धोखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय हथियारों ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टमस रडार सिस्टम और कई फाइटर जेट्स को तबाह कर दिया था. पाक पीएम शहबाज शरीफ के करीबी राणा सनाउल्लाह ने खुद इस बाद की स्वीकारा है कि भारतीय हमलों से पाकिस्तान पूरी तरह से दहशत में था और ब्रह्मोस मिसाइल के दागने के बाद पाकिस्तान के पास सोचने के लिए केवल 30 से 45 सेकंड का टाइम था. ताजा रिपोर्ट की मानें तो अब पाकिस्तान अमेरिका से कथित तौर पर एफ-16 ब्लॉक 70 फाइटर जेट, वायु रक्षा प्रणाली चाहता है.  अगर ऐसा तो है तो इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान का चीनी हथियारों से भरोसा  उठ चुका है.  

india pakistan news in hindi India Pakistan News India Pakistan Border dispute India Pakistan Ceasefire India-Pakistan
Advertisment