पाकिस्तान को भारत ने सबक सिखा दिया है. मगर अभी भी आतंकी संगठन लश्कर का सरगना हाफिज सईद जिंदा है. यह पाकिस्तान भी अभी भी छिपा-छिपा फिर रहा है. उसे पाकिस्तान की आर्मी छिपाने में लगी हुई है. दरअसल, हाफिज पाकिस्तान का एसेट हैं. उसकी मदद पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कराता रहा है. आपको बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. उसने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है और पाकिस्तान के अंदर घुसकर अटैक किया है. इस हमले में पाकिस्तान के अंदर मौजूद 100 आतंकी मारे गए हैं. आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ जैश-ए-मोहम्मद को भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान हाफिज सईद को नहीं खोना चाहता है क्योंकि उसकी मदद से कश्मीर में आतंकवाद फैलाया जा सकता है.