Pakistan Flood : मुजफ्फराबाद में अचानक आई 'बाढ़, पाकिस्तान में मची चीख पुकार

Pakistan Flood : भारत सरकार ने शनिवार को सिंधु समझौता को निलंबित करने के अपने फैसले को लागू करने के लिए एक औपचारिक अधिसूचना जारी की और गुरुवार को इसे पाकिस्तान को सौंप दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pakistan Flood : भारत सरकार ने शनिवार को सिंधु समझौता को निलंबित करने के अपने फैसले को लागू करने के लिए एक औपचारिक अधिसूचना जारी की और गुरुवार को इसे पाकिस्तान को सौंप दिया.

Pakistan Flood :  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तानातानी चल रही है. भारत की तरफ से नदियों के पानी को रोकने का ऐलान किया गया था. अब पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है. भारत की ओर से पीओके में झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान ने मुजफराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है. रिपोर्ट में भारत पर आरोप लगाया गया है कि भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों को खबर दिए बिना अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पानी छोड़ने की वजह से मुजफ्फराबाद के पास जल स्तर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. स्थानीय प्रशासन ने इसके जवाब में जल आपातकाल लगा दिया है.

Advertisment

पाक मीडिया में बौखलाया

मस्जिदों में ऐलान करते हुए स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी गई है. पानी उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले से घुसा और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकौटी इलाके से होकर ऊपर उठा. यह तब हुआ जब भारत ने सिंधु जल संधी को निलंबित कर दिया है. भारत सरकार ने शनिवार को सिंधु समझौता को निलंबित करने के अपने फैसले को लागू करने के लिए एक औपचारिक अधिसूचना जारी की और गुरुवार को इसे पाकिस्तान को सौंप दिया. अधिसूचना में कहा गया कि सिंधु जल संधी को स्थगित रखा जा रहा है, जिससे सिंधु आयुक्तों के बीच बैठकें डाटा साझा करना और नई परियोजनाओं की अगरामी सूचना समेत सभी सिंधी दायित्वों को प्रभावी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Pahalgam Terrorist Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Pakistan Floods
Advertisment