/newsnation/media/media_files/2025/05/10/4VxSSq0RKIZGHtrIgmxs.jpg)
ceasefire broken (news nation)
India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटों तक चले युद्ध पर शनिवार को 5 बजे विराम लग गया था. सीजफायर का ऐलान हो गया. मगर इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ते हुए जम्मू में ड्रोन अटैक शुरू कर दिए. वहीं बारामूला और राजौरी में भारी गोलीबारी शुरू कर दी. शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया.
#WATCH | J&K: Red streaks seen and explosions heard as India's air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Nagrota
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1Dgvk31euG
जम्मू के बड़े भाग में ब्लैकआउट
जानकारी के अनुसार, अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी हो रही है. वहीं, बारामूला में एक ड्रोन से हमला किया गया है. पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस पर भारतीय सेना ने भी पलटवार करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है. सरकार ने बीएसएफ को पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन का करारा जवाब देने को कहा है. इन घटनाओं के बाद जम्मू के बड़े भाग में ब्लैकआउट हो चुका है. बारामूला में भी ब्लैकआउट किया गया है. श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल हो चुकी है. इसके अलावा राजस्थान के पोकरण में भारी संख्या में ड्रोन हमला किया गया है. हालांकि, यहां पर मौजूद डिफेंस सिस्टम ने इसे नष्ट कर दिया है. राजौरी में भी गोलीबारी की खबरें सामने आई हैं.
दोनों देशों के बीच सीजफायर
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम हो चुका है. इसकी सूचना देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश,जल और थल पर तुरंत हमले को रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. मिसरी के अनुसार, 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति को तय करेंगे.