New Update
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने कई जगहों पर मिसाइल से हमला किया है. इसका भारतीय सेना कड़ा जवाब दे रही है.
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने कई जगहों पर मिसाइल अटैक किया है. जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर पर पाकिस्तानी हमले का सायरन बजा है. इस दौरान यहां पर ब्लैक आउट किया गया है. जम्मू एयरपोर्ट पर रॉकेट से हमला किया गया है. सेना अलर्ट है और हर हमले का माकूल जवाब दे रही है. पठानकोट एयरबेस पर भी पाकिस्तान ने अटैक किया है. यहां पर सायरन बजने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू एयरपोर्ट, सांबा में पाकिस्तानी मिसाइलें गिरी हैं. जम्मू यूनिवर्सिटी के पास दो पाकिस्तान ड्रोन मार गिराए गए हैं. राजस्थान के जैसलमेर में ड्रोन से अटैक किया गया है. यहां पर ब्लैकआउट कर दिया गया है.