पहलगाम आतंकी हमला और फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बीच पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खास सलाहकार और सीनियर लीडर राणा सनाउल्लाह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर ब्रह्मोस मिसाइल दागी थी, तो पाक सेना के पास यह तय करने के लिए केवल 30 से 45 सेकंड का समय था कि भारत का यह हथियार परमाणु बम से लैस तो नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- ये कैसा झरना, जो उल्टा बहता है...नीचे गिरने की बजाए ऊपर चढ़ता है पानी! वीडियो वायरल
शहबाज शरीफ के करीबी ने किया खुलासा
अपने एक इंटरव्यू में राणा सनाउल्लाह ने कहा कि जब भारत की तरफ से रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल दागी गई तो पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में अलर्ट के हालात पैदा हो गए थे. भारत के इस हमले ने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को हिला कर रखा दिया था. पाक पीएम के खास सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूक्लियर वॉर को रोकने में कोई रोल निभाया है तो उस भूमिका का निष्पक्ष रूप से आकलन किया जाना चाहिए और सराहना भी की जानी चाहिए.
यह खबर भी पढ़ें- Train Cancelled : घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें
भारत ने पाकिस्तान के इन इलाकों को बनाया था निशाना
सनाउल्लाह ने कहा कि यही कारण है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है. हालांकि भारत की तरफ से इस कथित संघर्षविराम में ट्रंप की भूमिका को खारिज किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से अटैक कर पाकिस्तानी एयरफोर्स के महत्वपूर्ण ठिकानों (नूर खान एयरबेस, चकलाला, रावलपिंडी) को निशाना बनाया था. यहां खास बात यह है कि सहबाज शरीफ के सलाहकार ने खुद यह स्वीकार किया है कि भारत के हमले ने पाकिस्तान को दहशत में डाल दिया था.