New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/22/ai24HKgRfLyZrMUgxEEV.jpg)
पहलगाम आतंकी हमला Photograph: (NN)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पहलगाम आतंकी हमला Photograph: (NN)
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन में सोमवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पर्यटकों पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार, पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया.
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हमले की सूचना मिलते ही केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस गंभीर हमले को लेकर आपात बैठक बुलाई, जिसमें गृह सचिव, आईबी प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी इस बैठक में वर्चुअली शामिल हुए. बैठक में हालात की समीक्षा की गई और सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने शाह को सख्त कार्रवाई करने और हालात पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. पीएम की हिदायत के बाद अमित शाह तुरंत कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वह वहां हालात का मौके पर जायजा लेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah and J&K LG Manoj Sinha depart for Srinagar in the wake of the Pahalgam terrorist attack on tourists pic.twitter.com/k2VMqAcPbF
— ANI (@ANI) April 22, 2025
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह स्तब्ध हैं और यह हमला बेहद घृणित है. उमर अब्दुल्ला श्रीनगर लौट रहे हैं, जबकि उनके सहयोगी पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. बीजेपी नेता रविंदर रैना ने भी इस हमले को कायराना हरकत बताया है.
I’m shocked beyond belief. This attack on our visitors is an abomination. The perpetrators of this attack are animals, inhuman & worthy of contempt. No words of condemnation are enough. I send my sympathies to the families of the deceased. I’ve spoken to my colleague @sakinaitoo…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah departs from his residence as he leaves for Srinagar in the wake of #PahalgamTerrorAttack https://t.co/2PAybc6FQs pic.twitter.com/VvmD9g1gOs
— ANI (@ANI) April 22, 2025
इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों के इशारे पर काम करता है. पिछले कुछ वर्षों में TRF जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिए गए हैं.