Pahalgam Terror Attack
Pahalgam Terror Attack: रकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से आए लोगों का वीजा कैंसिल कर दिया है और अब रविवार को पाकिस्तान वापस जाना होगा. इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान से आए हिंदुओं को अपनी जान का डर सता रहा है.
Pahalgam Terror Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से भारत आए लोगों को वापसी का आदेश दे दिया है. इस आदेश से सबसे ज्यादा सहमे वो लोग हैं जो पाकिस्तान छोड़ भारत में आकर बस गए. यह सभी पाकिस्तानी अल्पसंख्यक हिंदू हैं, जो वहां के खराब हालातों से परेशान होकर भारत आए थे, अब सरकार के आदेश से यह सभी लोग सहमे हुए हैं, यह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते. दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने एक कायराना हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 28 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया और कई लोगों को कलमा पढ़ने के लिए भी कहा. इस भयावक हमले की चपेट में आए लोगों की चीख अभी भी कानों में गूंज रही हैं. पूरा देश आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहा है.
पाकिस्तान जाने से घबरा रहे, वहां से आए हिंदू
इस दौरान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से आए लोगों का वीजा कैंसिल कर दिया है और अब रविवार को पाकिस्तान वापस जाना होगा. इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान से आए हिंदुओं को अपनी जान का डर सता रहा है. उन्हें लग रहा है कि उनका वापस जाना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के जैसलमेर में एक शरणार्थी कॉलोनी में पाकिस्तान से आए 1000 से ज्यादा शरणार्थी हिंदू रहते हैं, जो शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आए हैं. यह सभी लोग बाघा अटारी बॉर्डर से भारत में दाखिल हुए थे. इन्हीं में से एक शख्स ने बताया कि वह पाकिस्तान के सिंध में रहते थे और वहां उत्पीड़न के चलते भारत आ गए थे. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच अब वापसी का ख्याल उन्हें परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा उन्हें भारत में मरना मंजूर है, लेकिन पाकिस्तान जैसे नर्क में जाना नहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उन्हें वापस ना भेजें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us