/newsnation/media/media_files/2025/05/07/CjdYa0KVcTS6s7r0h4gz.png)
Pahalgam terror attack victim (social media)
Pahalgam Terror Attack Victim: 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे हालात में एक परिवार के मुखिया की तरह व्यवहार किया है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मंजूनाथ राव की माता सुमति राव ने कहा कि भारतीय सेना और मोदी सरकार ने सही कदम उठाया है. मंजूनाथ शिवमोगा के रियल एस्टेट कारोबारी थें और 22 अप्रैल 2025 को बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने उनके साथ 25 अन्य लोगों की हत्या कर दी थी.
भारतीय सेना ने बुधवार रात करीब 01:28 मिनट पर 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले भारत सरकार की सराहना करते हुए मंजूनाथ राव की मां सुमति ने कहा, मेरा बेटा कभी वापस नहीं आएगा ये मैं जानती हूं, मेरा कहना है कि निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हमला नहीं करना चाहिए था. लेकिन मुझे विश्वास था कि न्याय जरूर मिलेगा और मैं धैर्यपूर्वक इसका इंतजार कर रही थी. मैं अभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि पाकिस्तान के आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए"
सुमति ने कहा कि उन्हें कुछ प्रतिशोध की आशंका थी और उम्मीद है कि निहत्थे और निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ उन्होंने यह भी कहां कि मैं प्रार्थना करती हूं कि इस प्रक्रिया में किसी निर्दोष की जान न जाए."
सुमति ने कहा, मुझे इतना भरोसा है कि ऑपरेशन सिंदूर मेरे बेटे की आत्मा को शांति प्रदान करेगा. मुझे मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है और हमारे भारतीय सेना कभी भी इस जंग में असफल नहीं होंगे. हम हमेशा उसकी सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करेंगे."
बेंगलुरू निवासी मृतक इंजीनियर के भाई प्रीतम ने कहा, "हम मोदी सरकार और उसके निर्णय के साथ हमेशा खड़े हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि यह एक सोची-समझी योजना है."
प्रीतम ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से तनाव बना हुआ है. हमें उन्हें उनकी ही भाषा में सबक सिखाना चाहिए."
प्रीतम ने कहा यह कल्पना करना बेहद कठिन है कि हमारा भाई वापस नहीं आएगा, लेकिन मैं प्रार्थना करता हूं कि कोई भी परिवार अपना बेटा न खोए. इसलिए भारत सरकार सही कदम उठा रही है. हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहेंगे."