Pir Panjal की पहाड़ियों में ऐसे छिपते है आतंकी

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से सेना का सर्च अभियान जारी है. वह लगातार पीर पंजाल की पहाड़ियों में अपना अभियान चला रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से सेना का सर्च अभियान जारी है. वह लगातार पीर पंजाल की पहाड़ियों में अपना अभियान चला रही है.

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से सेना लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही है. वह आतंकियों को ढूंढ़ने के ​लिए बड़ा सर्च अभियान चला रही है. पहलगाम के बैसराना के आसपास काफी जंगल हैं. ऐसे में इन्हें ढूंढ़ना काफी कठिन हो रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पीर पंजाल की पहाड़ियों के इनके छिपे होने की आशंका है. यहां पर सेना का ​अभियान चलाया  जा रहा है. सेना चप्पे-चप्पे की छानबीन में जुटी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यहां के घने जंगलों से बच निकलने के लिए आतंकियों ने यहां पर लोकल निवासियों का सहारा लिया. उन्होंने यहां खच्चरवालों को सहारा लिया. यहां के दुर्गम रास्ते को पार करना आसान नहीं है. इन रास्तों में कई चट्टाने मौजूद हैं.  इसका सहारा लेकर आतंकी देश में प्रवेश कर जाते हैं. अब इन रास्तों को  सील करने की कोशिश हो रही है.  

pahalgam
Advertisment