Pahalgam Terror Attack : शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब और कुवैत से मांगी मदद

शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के राजदूतों के साथ अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया है और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का रुख बताया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के राजदूतों के साथ अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया है और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का रुख बताया है.

पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. शहबाज शरीफ की आंखों में खौफ साफ नजर आ रहा है. भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान दुनिया में घूम-घूम कर रहम की भीख मांग रहा है. ताकि भारत आतंकी देश पाकिस्तान को बख्श दे, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. पाकिस्तान किसी भी देश के पल्लू में छिपने की कोशिश करे भारत पाकिस्तान के घर में घुसकर उसके एक-एक आतंकवादी को चुन चुन कर मारेगा. भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान अब खाड़ी देश पहुंच चुका है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खाड़ी देशों के राजदूतों से मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा.

बुरी तरह बौखला गया पाकिस्तान

Advertisment

शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के राजदूतों के साथ अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लिया है और पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का रुख बताया है. पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर दिया है. जैसा कि अब तक वो करता आया है और खुद को पाक-साफ बताया है. पीएमओ ने बताया है कि शहबाज ने सऊदी अरब समेत बाकी खाड़ी देशों से भारत पर दबाव डालने की अपील की है ताकि तनाव कम किया जा सके. हालांकि खाड़ी देशों ने क्या कुछ कहा है उसका बयान अभी तक सामने नहीं आया. इससे पहले पाकिस्तान चीन रूस से मदद की गुहार लगा चुका है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शुक्रवार को चीन के राजदूत जियांग जिडोंग ने मुलाकात की.

Pahalgam Terrorist Attack Video Viral Pahalgam Terrorist Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Update
Advertisment