Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के बैसरन में हुर्रियत समर्थकों पर NIA की छापेमारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार जांच और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस बीच हुर्रियत के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी में एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार जांच और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस बीच हुर्रियत के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी में एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही इस मामले में लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. भारत की ओर से कई तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं. घाटी में इन दिनों आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाए जा रहे हैं वहीं कुछ आतंकियों को मौत के घाट भी उतारा जा चुका है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एनआईए की ओर से लगातार हमले के तार और इससे जुड़ी अहम सुरागों को खंगाला जा रहा है. वहीं अब  हुर्रियत कॉन्फ्रेंस और जमात-ए-इस्लामी की सच्चाई भी सामने आई है. जांच एजेंसियों ने हंदवाड़ा में गुरुवार 1 मई को इनके 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के साथ ही एजेंसियों के हाथ में कई अहम सुराग भी लगे हैं.

Advertisment

एजेंसियों ने ये सभी आपत्तिजनक सबूत बरामद कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि एजेंसियों ने कॉल रिकॉर्ड के आधार पर इन ठिकानों पर रेड मारी. इस छापेमारी में ये साफ हो गया है कि प्रतिबंधित होने के बाद भी इन संगठनों ने पहलगाम हमलावरों के लिए ओवरग्राउंड वर्करों का नेटवर्क तैयार करने में उनकी हेल्प की. इस दौरान अनंतनाग से लेकर कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और त्राल समेत सोपोर, बारामूला और बांदीपोरा जैसे हुर्रियत के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. 

यह भी पढ़े - LPG Price 1 May 2025: महंगाई से आम जनता को मिली राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, Check करें नया Rate

यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से कैसे बाल-बाल बचा ये परिवार, खुद बताया पूरा सच

NIA pahalgam Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment