/newsnation/media/media_files/2025/04/30/CDOyr2iI4PiebiMptSrX.jpg)
भारत ने बंद किया पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने बुधवार को नोटम जारी कर कहा है कि भारत ने अपने एयरस्पेस को पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद कर दिया है. जिससे पाकिस्तान के विमानों को अब लंबी दूरी तय कर दूसरे देशों में जाना पड़ेगा. इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
भारत सरकार ने जारी किया नोटम
भारत सरकार ने बुधवार को नोटम जारी कर भारत के एयरस्पेस को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद करने का एलान किया. नोटम (Notice to Airmen) में कहा गया है कि भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने का फैसला लिया है. इस दौरान कोई भी पाकिस्तानी विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाएगा.
India issues a Notice to Air Mission (NOTAM) and closes its airspace for Pakistan-registered, operated, or leased aircraft, airlines, and military flights: Ministry of Civil Aviation (MoCA) pic.twitter.com/vajFLGexuJ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
भारत सरकार के इस फैसले को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा और कड़ा संदेश माना जा रहा है. जिससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत उसका सख्ती से जवाब देगा. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार सीमापार से संघर्षविराम उल्लंघन हो रहा है. जिसके चलते हालात और भी नाजुक बन गए हैं.
पाकिस्तान ने गुलाम जम्मू-कश्मीर के लिए रद्द की सभी उड़ानें
उधर भारत के हमले की आशंका के चलते पाकिस्तान घबराया हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान ने बुधवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गिलगित, स्कार्दू और गुलाम जम्मू-कश्मीर के अन्य क्षेत्रों के लिए उड़ानें रद्द कर दी. एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा के बाद उत्तरी क्षेत्रों के लिए सभी उड़ानें निलंबित की गई हैं. इस दौरान विदेशी उड़ानों की भी कड़ी निगरानी शुरू की जा रही है. इनमें भारत से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.