Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बीच भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू कर दिया है. इस बीच अटारी बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत की ओऱ से आतंक और आतंक के सरपरस्त पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के साथ ही उन्हें पाकिस्तान भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि कई लोग इसको लेकर परेशान हैं और सरकार के न भेजने की गुहाल भी लगा रहे हैं. लेकिन इस बार भारत सरकार ऐसी कोई कोताही नहीं बरतना चाहती जो आगे चलकर आतंकी घटनाओं को बढ़ाने में मददगार साबित हों. लेकिन इन सबके बीच एक बेटे का वीडियो सामने आया है. अटारी बॉर्डर पर जब उसे अपनी मां को छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा तो उसका रो-रो कर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से खौफ में पाकिस्तान! चीन से मिला इस मुद्दे पर साथ