India pakistan war
Pahalgam Attack Update : समंदर के नीचे चुपके से दुश्मन के जहाजों के परखच्चे उड़ाने वाली यह जबरदस्त विस्फोटक पावर इंडियन नेवी की ताकत में और भी इजाफा करने वाली है.
Pahalgam Attack Update : पाकिस्तान के खौफ की एक और वजह भारत के पास आ गई है. भारत ने मल्टी इन्फ्लुएंस ग्राउंड माइन यानी एमआईजीएम की सफल टेस्टिंग की है. यह हथियार समंदर में दुश्मनों के जहाज के लिए काल साबित होने वाला है. डिफेंस एक्सपर्ट कह लगे हैं कि इस हथियार से भारत की सामरिक ताकत में और भी इजाफा हो गया है. एक तरफ पाकिस्तान को हर गुजरते दिन के साथ भारत के हमले का खौफ सता रहा है. दूसरी तरफ भारत अपने हथियारों के जखीरों को बेहद किलर बनाते जा रहा है. समंदर के नीचे चुपके से दुश्मन के जहाजों के परखच्चे उड़ाने वाली यह जबरदस्त विस्फोटक पावर इंडियन नेवी की ताकत में और भी इजाफा करने वाली है.
क्या है मामला
लैंडमाइन की तरह ही यह सीमा माइन है. इसे मल्टी इनफ्लुएंस ग्राउंड माइन यानी एमआईजीएम कहते हैं. भारत ने समंदर में इसकी कामयाब टेस्टिंग की है. डीआरडीओ ने एमआईजीएम को स्वदेशी तकनीक से विकसित किया है और अब यह समुद्री हथियार रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर होते भारत की एक और पहचान बन गया है. सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए परीक्षण के दौरान एमआईजीएम को कम विस्फोटक के साथ ब्लास्ट कराया गया.