Pahalgam Attack : भारत-पाक विवाद के बीच बड़ा कदम, भारत ने डाक और पार्सल सेवाओं पर लगाई रोक

Pahalgam Attack: कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान को एक्सपोर्ट होने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट इंपोर्ट या ट्रांजिट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.

Pahalgam Attack: कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान को एक्सपोर्ट होने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट इंपोर्ट या ट्रांजिट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Pahalgam Attack : पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी तरह की डाक और पार्सल सेवा पर रोक लगा दी है. यह डाक हवाई और सड़क दोनों रास्तों से आती थी. संचार मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली हर तरह की डाक पर रोक लगा दी है. चाहे वह हवाई जहाज से आए या सड़क के रास्ते से. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी तरह के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है. सरकार ने कहा कि यह फैसला देश की सुरक्षा और लोगों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है.

Advertisment

क्या है पूरा मामला

यह नियम पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान जाने वाले सभी सामानों पर लागू होगा. कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान को एक्सपोर्ट होने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट इंपोर्ट या ट्रांजिट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी. यह फैसला देश की सुरक्षा और पब्लिक पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस रोक से छूट पाने के लिए भारत सरकार से पहले परमिशन लेनी होगी. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा अल्पकालिक वीजा वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच अटारी बागा सीमा पारगमन स्थल पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Pahalgam Terror Attack Update
      
Advertisment