Pahalgam Attack: आतंकी हमले खिलाफ सभी दलों ने दिखाई एकजुटता, सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन करने का ऐलान

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में सर्वदलीय बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया. सभी राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार के हर एक्शन का समर्थन करने की घोषणा की. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
pahelgam

all party meeting (social media)

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.  सर्वदलीय बैठक करीब दो घंटे से चली. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले  की सूचना दी. बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की किसी भी कार्रवाई वह समर्थन करेंगे. वहीं टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सुरक्षा चूक पर चर्चा की गई. सभी पार्टियां आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ खड़े हैं. 

Advertisment

सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर

इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “रक्षा मंत्री ने सीसीएस की बैठक में पहलगाम में हुई घटना और भारत सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी. यह घटना काफी दुखद है. इससे देश में हर कोई चिंतित है. इसी को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने की मंशा जाहिर की है.”

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी के साथ कई प्रमुख नेता भी बैठक का हिस्सा थे. 

इसके अलावा राम गोपाल यादव (सपा), सुप्रिया सुले (राकांपा-सपा), श्रीकांत शिंदे (राकांपा), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), तिरुचि शिवा (द्रमुक), सस्मित पात्रा (बीजद), संजय सिंह (आप), सुदीप बंदोपाध्याय (टीएमसी), मिथुन रेड्डी (वाईएसआरसी) और भाजपा के अनिल बलूनी भी बैठक में उपस्थित थे. 

सर्वदलीय बैठक में दी गई श्रद्धांजलि

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही. बैठक में भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक तक रोकने का निर्णय लिया  है, जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद पर लगाम नहीं लगती है. इसके साथ एकीकृत अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया. इसके साथ पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है. 

Pahalgam Attack terrorist-attack
      
Advertisment