Pahalgam Terror Attack: गोला-बारूद बनाने वाली ऑर्डिनेंस फैक्टियों ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां, ये है वजह

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच देश की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही उन्हें तुरंत काम पर लौटने को कहा गया है.

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच देश की ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. साथ ही उन्हें तुरंत काम पर लौटने को कहा गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ordnance Factories cancelled long leaves

ऑर्डिनेंस फैक्टियों ने रद्द की कर्मचारियों की छुट्टियां

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बीच गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्रियों ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया और महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंद्रा में कार्यरत सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं. बता दें कि ऑर्डिनेंस कंपनियों ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब पूरे देश में रक्षा तैयारियां तेज हो गई हैं.

Advertisment

सभी कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश

इस सर्कुलर में कहा गया है कि कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द की जाती हैं. साथ ही सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के आदेश में कहा गया है कि, "सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण समय के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित करना होगा." इसके साथ ही सर्कुलर में कहा गया है अत्यंत आवश्यक परिस्थियों में ही इसमें छूट दी जाएगी.

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने क्या बताई छुट्टियां रद्द करने की वजह

वहीं जबलपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया (OFK) में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. यहां दो दिन से अधिक दिनों की छुट्टियों को रद्द किया गया है. ओएफके के पीआरओ अविनाश शंकर ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द होने की पुष्टि की है. ओएफके के पीआरओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है. अप्रैल के महीने में हम लक्षित उत्पादन नहीं कर पाए हैं.

उन्होंने कहा कि इस स्थिति की भरपाई के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले हैं कि छुट्टियां रद्द की जाएं, जिससे हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो सके. बता दें कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में करीब 4000 कर्मचारी काम करते हैं. जो म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (MIL) की सबसे बड़ी इकाइयों में से एक है. इस फैक्ट्री से ही भारतीय सशस्त्र बलों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति की जाती है. इस फैक्ट्री में तोप के गोले, बम, रॉकेट और अन्य रक्षा सामग्री का उत्पादन होता है.

22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. भारत ने पाकिस्तान पर कई पाबंदियां लगाई हैं. जिससे पाकिस्तान बौखला गया है. जिसके चलते वह बीते कई दिनों से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है.

Ordnance Factory Ordnance Factory mp Jabalpur Ordnance Factory Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment