गठबंधन के सांसद 11 अगस्त सोमवार को संसद भवन परिसर से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं.
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने वोट चोरी और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में वे अपनी आवाज बुलंद करेंगे. गठबंधन के सांसद 11 अगस्त सोमवार को संसद भवन परिसर से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं. इस मार्च की अगुवाई लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी करेंगे. इसमें विभिन्न विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स शामिल होंगे. विपक्ष ने बिहार में चल रहे एसआईआर को वोट चोरी करार दिया है. इसे लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश बताया है. उनका दावा है कि यह प्रक्रिया खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले करीब 65 लाख मतदाताओं मतदाता सूची से हटाने का प्रयास ह. इसे वे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला मानते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us